×

T20 World Cup इस बात को लेकर भड़के Sunil Gavaskar, ICC को  दिया सुझाव 
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2021  का समापन हो  गया है । टूर्नामेंट में फाइनल के तहत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब  अपने नाम किया। हालांकि इस टूर्नामेंट में टॉस की अहम  भूमिका रही ।   टी 20 विश्व कप में पिचों को लेकर सवाल खड़े  हुए हैं।  

यूएई की पिचों पर टॉस ही मैच का बॉस रहा । टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले गेंदबाजी का फैसला  लिया  क्योंकि बाद में ओस गिरने  से गेंदबाजी करना मुश्किल हो  रहा था । सुपर 12 राउंड में भी  अधिकतर मैचों  में यही  देखने को मिला  कि जो टीम टॉस की बॉस बनी , उसी को जीत मिली ।

 टी 20 विश्व कप में पिचों को लेकर सुनील  गावस्कर ने भी सवाल खड़े किए हैं। दिग्गज  ने  अपनी बात रखते हुए कहा कि वह आईसीसी  के लिए एक समान खेल मैदान सुनील करने के लिए एक मुद्दा  है।  गावस्कर ने  कहा कि कमेंट्री करने वाले कह रहे थे  कि ओस का कोई  खास प्रभाव नहीं है लेकिन मुझे  ऐसा नहीं लगता   क्योंकि  पिछले गेम में भी  ऐसा हुआ था ।
 

और इस बारे में कुछ करने  की जरूरत है लेकिन आप कह सकते हैं कि जब ग्रुप  उसी समय पर खेले गए थे तो नॉकआउट मैचों का टाइम बदलने का क्या मलतब है।गावस्कर ने कहा कि  यह  आईसीसी क्रिकेट कमेटी के लिए एक मुद्दा रहेगा जिसके लिए उन्हें ठीक रहना होगा ताकि मैदान में उतरने वाली  दोनों टींमों के लिए  खेल बराबरी का रहे। यह मुद्दे उठने  के बाद आईसीसी को  आने  वाले टूर्नामेंटों में काफी कुछ सुधार करना होगा।