Team India के सामने 24 साल बाद आई ऐसी शर्मनाक नौबत, क्या कप्तान रोहित पर लग जाएगा धब्बा, देखें वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टीम मुश्किल में इन दिनों फंसी हुई है। दरअसल टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैच हार चुकी है।भारतीय टीम टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है और अब उस पर व्हाइटवॉश होने का खतरा है।टीम इंडिया अब वहां जाकर खड़ी हो गई है, जहां अब से करीब 24 साल पहले खड़ी थी।कहीं ऐसा ना हो जाए कि न्यूजीलैंड भारतीय टीम का सूपड़ा साफ करके चली जाए।
भारतीय टीम के साथ 24 साल पहले ऐसा हुआ था, लेकिन अब सबसे बड़ा और अहम सवाल यही है कि क्या रोहित शर्मा टीम को शर्मसार होने से बचा पाएंगे। भारत ने 12 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज हारने का काम किया। 2012 में इंग्लैंड से भी वह टेस्ट सीरीज हारी थी।इससे पहले टीम इंडिया के सूपड़ा साफ करने की बात की जाए तो ऐसा इससे पहले 2020 में हुआ था।
तब सीरीज न्यूजीलैंड में खेली गई थी और इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। बड़ी बात ये है कि इससे पहले जब भारत में किसी टीम ने टीम इंडिया का सूपड़ा साफ किया था तब दो ही मैचों की सीरीज थी। इस बार न्यूजीलैंड से भारत तीन मैचों की सीरीज खेल रहा है।
Diwali 2024 के सेलिब्रेशन में पड़ेगा ख़लल, कप्तान रोहित शर्मा की बढ़ गई टेंशन, देखें वीडियो
अगर तीन मैचों में हार मिली तो ये उससे भी बड़ी और शर्मनाक बात क्या होगी। टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच के तहत हर हाल में जीतने के लिए अपनी रणनीति में भी बदलाव कर सकती है।ऐसे में यह देखना बडा ही दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ता है।