×

IND vs AUS लाइव मैच में रविंद्र जडेजा की इस हरकत से भड़के स्टीव स्मिथ, वीडियो में देखें पूरा मामला

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में भिड़ंत हो रही है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पारी जारी है, जहां 19वें ओवर के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिससे स्टीव स्मिथ नाराज हो गए। बता दें कि 21 वें ओवर की दूसरी  गेंद पर रविंद्र जडेजा ने स्मिथ को गेंद डाली। स्टीव स्मिथ के बैट से लगकर गेंद सीधे भारतीय टीम के किसी खिलाड़ी के हाथ में चली गई।

 IND vs AUS Live सेमीफाइनल में कप्तान स्टीव स्मिथ का भौकाल, टीम इंडिया के खिलाफ बने दीवार

इस दौरान स्मिथ रन लेने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन फील्डर के पास में होने के कारण वह वापस मुड़ गए। मार्नस लाबुशेन भी दौड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने रन नहीं लेने का फैसला किया। इस दौरान रविंद्र जडेजा लाबुशेन को पकड़ते हुए नजर आए।

बता दें कि जडेजा दूसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन को पीछे से पकड़ते हुए नजर आए। हालांकि उन्होंने मजाक में किया था। इसके पीछे उनका कोई गलत इरादा नहीं था। उन्होंने मजाक मस्ती में लाबुशेन को पकड़ा था। इस पूरे घटनाक्रम से दूसरे छोर पर मौजूद स्टीव स्मिथ खुश नजर नहीं आए।

वह इस घटना के बाद लाबुशेन को कुछ कहते नजर आए।मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ख़बर लिखे जाने तक 6 विकेट पर 207 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली। वहीं ट्रेविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रन की पारी का योगदान दिया।