×

Steve Smith ने सुधारी अपनी गलती, हैरतअंगेज कैच पकड़कर तोड़ दिया KL Rahul का शतकीय सपना-VIDEO
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तहत भारतीय टीम का बुरा हाल देखने को मिल रहा है। टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते हार का संकट है। लेकिन धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने जरूर जुझारू पारी खेलते हुए टीम इंडिया की लाज बचाने का काम किया। मैच के चौथे दिन केएल राहुल शतक बनाने के करीब थे, लेकिन स्टीव स्मिथ के एक करिश्माई कैच ने उनके शतक लगाने के सपने को तोड़ दिया।

IND vs AUS मिचेल स्टार्क के आगे जायसवाल की एक न चली, वीडियो में देखिए कैसे गंवाया विकेट
 

स्टीव स्मिथ ने अपनी यहां गलती भी सुधारी है क्योंकि पहले उन्होंने केएल राहुल का कैच छोड़ दिया था। केएल राहुल ने 84 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया के लिए क्रीज पर काफी संघर्ष किया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने चौथे दिन की पहली गेंद पर स्लिप में केएल राहुल को कैच छोड़ दिया था, लेकिन अपनी गलती को सुधारते हुए स्मिथ ने एक हाथ से गजब का कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया।

IND vs AUS Live गाबा टेस्ट से आई बुरी ख़बर, अचानक चोटिल होकर ये खिलाड़ी अस्पताल पहुंचा
 

यह कैच लेने के बाद स्टीव स्मिथ ने जोश से दहाड़ लगाई और अपने साथियों को गले लगा लिया। ये घटना 43 वें ओवर की तीसरी गेंद पर देखने को मिली जब नाथन लियोन ने ऑफ स्टंप पर एक छोटी गेंद डाली।

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live ब्रिस्बेन टेस्ट का रोमांच जारी, लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 167/6
 

गेंद केएल राहुल की तरफ मुड़ी और उन्होंने पीछे हटकर उसे खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे से टकराई और पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ के पास चली गई। ये कैच बहुत मुश्किल  था। लेकिन स्टीव स्मिथ ने अपनी चतुराई से अपनी टीम को अहम विकेट दिलाया।स्टीव स्मिथ द्वारा लिए गए कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।