×

World Cup 2019: इस बार भी नहीं टूट सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) विश्वकप 2019 में भी सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड नहीं टूट पाया । बता दें कि सचिन ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे और उनके नाम एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का यह रिकॉर्ड हैं जो 16 साल से अब तक नहीं टूट पाया है।

उम्मीद की जा रही थी कि इस विश्व कप में तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड टूट सकता है। बता दें कि भारत के रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के पास सचिन रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था लेकिन वह सेमीफाइनल मुकाबले में ज्यादा रन नहीं बना पाए और तोड़ने से चूक गए । रोहित शर्मा ने जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 1रन बनाया, वहीं वॉर्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ नौ रन बनाए । इस विश्व कप में जहां एक तरफ रोहित शर्मा ने 9 मुकाबलों में 648 रन बनाए हैं वहीं डेविड वॉर्नर ने 10 मैचों में 647 रन बनाए। रोहित शर्मा इस विश्व कप में हाई स्कोरर रहे हैं और यही वजह है कि उन्हें गोल्ड बैट का खिताब भी दिया गया। सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के टूटने का इंताजर अब अगले चा साल तक करना होगा। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले माना जा रहा था कि विराट कोहली भी यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं लेकिन वह टूर्नामेंट में आक्रामक बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए। विराट कोहली के बल्ले से इस विश्व कप में एक भी शतक नहीं निकला, हालांकि उन्होंने लगातार 5 अर्धशतक लगाए जाने का काम जरूर किया था। इस बार शायद कोहली पर कप्तानी का दबाव था इसलिए वह कोई बड़ी पारी को अंजाम नहीं दे पाए।

विश्वकप 2019 में भी सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड नहीं टूट पाया । बता दें कि सचिन ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे और उनके नाम एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का यह रिकॉर्ड हैं जो 16 साल से अब तक नहीं टूट पाया है।इस बार रोहित (648 रन) और वॉर्नर (647 रन)इस रिकॉर्ड के करीब तो आए, लेकिन इसे ध्वस्त करने से वह भी चूक गए । World Cup 2019: इस बार भी नहीं टूट सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड