×

IND vs SA : पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला , दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डिकॉक और अमला ओपनर बल्लेबाज

 

चैंपियंस ट्रॉफी को  मिनी वर्ल्ड भी कहा जाता है, चैंपियंस ट्रॉफी के इस दौर में आज एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा है । यह मैच विश्व की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका और विश्व की नंबर तीन की टीम भारत के बीच  । यह मैच इंग्लैंड के द ओवल ग्राउंड में भारतीय समयानुसार 3 बजे से शुुरु हुआ है।

ग्रुप ए में से पहले इंग्लैंड और बांग्लादेश सेमीफाइल में पहुंच चुुकी हैं आज ग्रुप बी एक टीम का फैसला भी इस मैच के परिणाम के आधार पर हो जाएगा। इस मैच में तमाम भारतीय दर्शकों की निगाहें रहने वाली। इस मैच खासतौर से विराट कोहली ने अश्विन की वापसी की है इसलिए देखना होगी , कि  अश्विन की गेंदबाजी क्या कुछ कमाल करती है।

इस चैंपियंस ट्रॉफी में अश्विन पिछले दो मैचों में नहीं खेले थे।, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें खेलना का मौका दिया गया है। इस मैच में भारत ने पहले टॉस जीता और  विराट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।इसलिए इस मैच में पहले दक्षिण की पारी खेल रही है। पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार के हाथ में, दक्षिण अफ्रीका  की तरफ से डिकॉक और हाशिम अमला ओपनर बल्लेबाज के रुप में उतरे । ख़बर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका  का स्कोर 2 ओवर में 4 रन

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

IND vs SA : भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया

चैंपियंस ट्रॉफी: बारिश ले डूबी ऑस्ट्रेलिया को, इंग्लैंड D/L नियम से 40 रनों से जीता

वीरेंद्र सहवाग ने विराट की ऐसी बातों की खोल दी पोल जिसे जानकर आप कहेंगे “बाप रे बाप” विराट ऐसे थे

चैंपियंस ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए इंग्लैंड को दिया 278 रन का लक्ष्य

चैंपियंस ट्रॉफी: ग्लैन मैक्सवेल के रुप में ऑस्ट्रेलिया का पांंचवा विकेट गिरा, स्कोर 240 पहुंचा