×

चैंपियंस ट्रॉफी : दक्षिण अफ्रीका ने 96 रन से श्रीलंका को दी मात

 

चैंपियंस ट्रॉफी के शानिवार को हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 96 रन से हरा दिया । दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 299 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 203 रन पर  41.3 ओवर में ऑलआउट हो गई।

श्रीलंका ने इस मैच में मजबूत शुरुआत करनी चाहिए, पर उसका निरोशन डिकवेला 69 रन पर पहला झटका लगा । डिकवेला ने 43 रनों की पारी खेली। इसके कुसल मेंडिस 11 रन बनाकर चलते बने।  और फिर इस मैच में श्रीलंका को 18वें और 38वें में दो झटके लगे ।  और फिर 200 रन तक आते आते पूरी श्रीलंकाई टीम आउट हो गई ।

दूसरी दक्षिण अफ्रीका का को पहला झटक 43 रन के स्कोर पर उसे क्विंटन डि कॉक के रुप लगा। उन्होंने 43 रनों का पारी खेली । इस मैच दक्षिण अफ्रीका की ओर से  प्लेसी और हाशिम अमला के बीच 145 रन की  बहुत अङम साझेदारी हुई।  फाफ डु प्लेसी 75 रन और एबी डिविलियर्स 4 रन बनाकर आउट हो गए। हाशिम अमला 103 शतक पारी खेली ।

 गेंदबाजी में श्रीलंका के प्रसन्ना ने 10 ओवर में 1 विकेट लिया और 72 रन दिए । वहीं नुवान प्रदीप को 2 विकेट की सफलता  मिली । उनके अलावा सुरंगा लकमल भी 1 विकेट झटकने में प्रमुख रुप से  सफल रहे । वहीं द. अफ्रीका की तरफ से इमरान ताहिर ने 4 और  क्रिस मौरिस ने दो विकेट लिए । इसी के साथ रबादा और मौर्ने मोर्कल ने एक-एक विकेट इस मैच में लिए हैं।

श्रीलंका टीम –
उपुल थारंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला , कुसल परेरा, कुशाल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, चमारा कपुगेदरा, असेला गुणारत्ने, सीकुगे प्रसन्ना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप।

दक्षिण अफ्रीका टीम
एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक , फाफ डु प्लेसिस, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मोरिस, व्यान पार्नेल, कागिसो रबाडा, मोर्ने मोर्केल और  इमरान ताहिर ।

चैंपियंस ट्रॉफी में ये नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

 विराट से छीन लिया गया “वीटो” पॉवर, अब नए कोच के चयन में नहीं चलेगी मर्जी

ये क्रिकेटर कचरे में से बोतल बीनकर पेट भरता था, आज दुनिया भर की दौलत इसके कदमों में है

पाकिस्तान के पास है ये “तुरुप का इक्का” जो कल टीम इंडिया पर पडे़गा भारी

पाकिस्तान से भिड़ने से पहले इस बात से क्यों डर रहा है भारत?