जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए टीमें तय हो गई हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। पहले इस मैच का आयोजन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होना था पर अब यह मैच दूसरे मैदान पर खेला जाएगा।
IND vs ENG: टी 20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी ख़बर, इस खिलाड़ी के खेलने पर संशय
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के स्थान में परिवर्तन होने की पुष्टि खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक न्यूज चैनल से बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा, हां फाइनल साउथैंपटन में खेला जाएगा। यह निर्णय बहुत पहले ही ले लिया गया था कोरोना के कारण ऐसा हुआ, क्योंकि यहां मैदान के ही पास होटल है।
भारत के इस महान खिलाड़ी ने की थी Ms Dhoni को कप्तान बनाने की सिफारिश, हो गया खुलासा
कोरोना के बाद जब फिर से मैच शुरू हुए तो इंग्लैंड ने यहां कई मुकाबले कराए। वैसे अब तक आईसीसी ने अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच साउथैंप्टन में खेला जाएगा। बता दें कि भारत हाल ही में घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से टेस्ट सीरीज के तहत मात देकर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है।
Shoaib Akhtar ने Axar Patel को लेकर कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, जानें क्या कुछ कहा
भारत सबसे ज्यादा अंक को लेकर फाइनल में पहुंचा है।भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तहत रोमांचक और कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती। वैसे भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है ।हालांकि न्यूजीलैंड को भी कम नहीं आंका जा सकता है। ऐसे में देखने वाली बात रहती है कि भारतीय टीम खिताब जीत पाएगी या नहीं।