×

दम है तो हँसी रोक के देखें वीडियो दो तीन बार बंद करना पड़ेगा पूरा देखने के लिए

 

चैंपियंस ट्रॉफी ंमें फाइनल मैच  में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया, अब पाकिस्तानी फैंस तो फुले नहीं समा रहे है, पर भारतीय फैंस का हाल तो बहुत बुरा है, उनकी सारी उम्मीद चकनाचूर हो गई, जब भारत को पाकिस्तान के हाथ मुंह की खानी पड़ी ।

बड़ी शान से कहने वाले  भारतीय फैंस की भारत हमे नहीं हरा पाता उसने हराया भी तो इस तरह से भारतीय फैंस को मुंह छुपानी की जगह तक नहीं बची है । एक ओर जब भी पाकिस्तान हारता था, तो पाकिस्तान में टीवी फूटने् के बाद कही जाती थी । पर भारत के हारने पर भी, भारतीय प्रशंसकों ने अपनी टीवी फोड़ दी हैं ।

भारत को इस मैैच 180 रनों से करारी हार मिली, भारतीय टीम का एक भी बड़ा अनुभवी बल्लेबाज इस मैच में नहीं चल सका, फिर चाहे वह विराट कोहली , रोहित शर्मा, धवन, धोनी और फिर युवराज, सबके सबके सब नाकाम रहे हैं , भारतीय फैंस के दुख और गुस्से से भारी ऐसी वीडियो के बार में बताने जा रहा है ।

इस वीडियो में ये साफ नजर आ रहा है कि भारतीय फैंस गुस्से में आकर अपनी टीवीओं को तोड़ रहे है सड़कों पर अपनी मंहगी टीवी को फैंक रहे हैं , भारत से हारने के बाद जब पाकिस्तान ऐसा करता था, तो भारतीय फैंस उसका मजाक उड़ाते थे, पर पाक के हाथ मिली हर से आज उन्हें भी ऐसा करना पड़ा।

भारत की हार ऐसे निकला अंबाला में लोगों का गुस्सा । #शेयर करें

Posted by Ambala Breaking News on Sunday, 18 June 2017

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

Video: पाकिस्तान ने दिया मौका-मौका का जवाब जिसे देखकर हर हिंदुस्तानी का खून खौल जाएगा

Viral video: देखिये कैसे पाकिस्तानी सड़को पर वहाँ के प्रशंसकों ने मनाया जीत का जश्न ,किया भारत माता का अपमान दी हमारे खिलाड़ियों को माँ बहन की गालियाँ

चैंपियंस ट्रॉफी में हो गई है गलती, पाक से हारा नहीं भारत बल्की जीता है, आंसू मत बहाओ सीना ठोककर कहो इस सच्चाई को!

  शर्मनाक: जब कश्मीरी छात्रों ने हॉस्टल में मनाया भारत की हार का जश्न, छलकाये जाम, बजाये ढोल, और किया बेहुदा नंगा नाच

ये है धोखेबाज भारतीय क्रिकेटर जिसने भारत की जीत की ट्रॉफी पाकिस्तान को दे दी? ऐसे हरवाया मैच!

भारत की हार पर जमकर बरसे गंभीर, इस दिग्गज को दी देश से निकल जाने की सलाह