×

Smriti Mandhana Birthday: 27 साल की हुईं स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना, जानिए कौन सी उपलब्धि हैं इनके नाम
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना 27 साल की हो गई हैं, उनका जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था। मंधाना के जन्म के 2 साल बाद ही उनका परिवार महाराष्ट्र के सांगली के माधवनगर चला गया।स्मृति के पिता श्रीनिवास केमिकल डिस्ट्रिब्यूटर हैं, जबकि मां स्मिता हाउस वाइफ हैं ।उनके पिता जिला लेवल पर क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं। उनका भाई श्रवण भी क्रिकेट खेल चुका है।9 साल की उम्र में स्मृति अंडर 15 महाराष्ट्र की ओर से खेलने लगी।

जल्द ही उनके खेल से हर कोई प्रभावित हुआ।11 साल की उम्र में उनको अंडर -19 स्टेट टीम में जगह मिल गई, जब मंधाना 15 साल की हुईं तो वो साइंस पढ़ना चाहती थीं लेकिन मां ने मना कर दिया था क्योंकि पढ़ाई और खेल के बीच संतुलन बनाना कठिन था।स्मृति मंधाना ने चिंतामन राव कॉलेज कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।स्मृति मंधाना को साल 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला।

5 अप्रैल को वडोदरा में बांग्लादेश के खिलाफ स्मृति मंधाना ने टी 20 क्रिकेट में डेब्यू किया। जब टीम में उनका चयन हुआ तब उनकी उम्र  सिर्फ 16 साल की थी। टी 20 डेब्यू के 5 दिन बाद 10 अप्रैल को मंधाना ने बांग्लादेश के खिलाफ ही वनडे अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया। तब उस मैच में उन्होंने 25 रन बनाए थे।स्मृति मंधाना ने 13 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था ,

उन्होने पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे।स्मृति मंधाना ने 119 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 27.44 की औसत और 123.49 की स्ट्राइक रेट से 2854 रन बनाए हैं। इस दौरान 22 अर्धशतक लगाए। वहीं 78 वनडे मैचों में 42.83 की औसत और 83.94 की स्ट्राइक रेट से 3084 रन बनाए।इस दौरान 5 शतक और 25 अर्धशतक लगाए। टेस्ट में 4 मैचों  में 325 रन बनाए।मंधाना एकमात्र भारतीय खिलाड़ी और दुनिया की दूसरी ऐसी महिला खिलाड़ी हैं, जिनको दो बार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला है। साल 2018 में उन्होंने आईसीसी महिला क्रिकेट ऑफ द ईयर और फिर आईसीसी महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता था।