जयपुर स्पोर्ट्स डेसक्।। श्रीलंका दौरे पर पहुंची इंग्लैंड को मैदान पर उतरने से पहले बुरी ख़बर मिली है। दरअसल इंग्लैंड के स्टार ऑलउंडर मोईन अली सीरीज के शुरु होने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि श्रीलंका फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रही है और इसके बाद वह इंग्लैंड से भिड़ेंगी।
NZ vs PAK: Kane williamson ने किया बड़ा कमाल , इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ा
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी ने मोईन अली के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। साथ ही मोईन अली को दस दिन के आइसोलेशन में भेज दिया है।आईसीसी और ईसीबी ने मोईन अली के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। इंग्लैंड के ही खिलाड़ी क्रिस वोक्स के मोईन अली के संपर्क में आने की संभावना है लिहाजा उन्हें भी अगले 10 दिन तक सेल्फ आइसोलेशन में रहने के लिए बोला गया है।
AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक छक्का लगाते हुए Rohit Sharma रचेंगे इतिहास, करेंगे यह कारनामा
बता दें कि साल की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम 3 जनवरी को श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए पहुंची है । गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना के चलते इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होने वाली इस सीरीज को स्थगित कर दिया गया था और इसी वजह से इंग्लैंड अब सीरीज खेलने आई है ।
Sourav Ganguly की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब तक अस्पताल से हो सकते हैं डिस्चार्ज
हालांकि सीरीज के शुरु होने से पहले ही इंग्लैंड को बुरी ख़बर मिली है। मोईन अली के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों को भी खतरा है।माना जा रहा है कि अगर स्थिति नहीं संभलती है तो दोनों टीमों के बीच सीरीज पर संकट मंडरा सकता है। कोरोना के चलते अब तक कई सीरीज और टूर्नामेंट रद्द वा स्थगित हुए हैं। कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है और इससे खिलाड़ियों का भविष्य भी खतरे में हैं।