×

क्रिकेट के भी  दीवाने थे Sidharth Shukla, कई बार खेले थे लंबे-लंबे शॉट्स, देखें Video
 

 

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।।  बिग बॉस  13 के विजेता और बॉलीवुड अभिनेता  सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 साल की उम्र में   हार्ट अटैक से निधन हो गया । सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से बॉलीवुड और टीवी जगत में शोक की लहर है। वैसे आपको बता दें कि  सिद्धार्थ शुक्ला    एक्टिंग  के साथ ही क्रिकेट के भी बड़े दीवाने थे।

Sidharth Shukla Death सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर  Virender Sehwag  और Harbhajan Singh ने जताया दुख
 


उन्हें कई बार क्रिकेट खेलते हुए देखा गया है। लोगों   के दिलों पर राज करने वाले इस अभिनेता ने क्रिकेट खेल में भी अपनी रुचि रखी । सिद्धार्थ शुक्ला को  क्रिकेट खेलते हुए, लंबे -लंबे शॉट लगाते हुए देखा गया है। सिद्धार्थ शुक्ला ने  खुद इंटरव्यू में बताया था  कि वो क्रिकेट को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं इसके अलावा   अपने साथी एक्टर्स के साथ भी कई बार सिद्धार्थ को चैरिटी    क्रिकेट खेलते हुए देखा गया।

IND vs ENG Ajinkya Rahane पर जमकर बरसा ये दिग्गज, उपकप्तान पर उठाए सवाल 

 आपको बता दें कि मुंबई  में  12 दिसंबर  1980  को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत  मॉडलिंग से की । साल2 004 में उन्होने  डेब्यू किया था।वह साल 2008 में   ' बाबुल का  आंगन  छूटे न' नाम की टीवी सीरियल में नजर आए। इसके अलावा   उन्हें  'खतरों के खिलाड़ी' और 'झलक दिखलाजा'  जैसे शो से लोकप्रियता भी मिली ।

T20 Record इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम,   धमाकेदार टी 20 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ बनाया रिकॉर्ड

सिद्धार्थ शुक्ला बिल्कुल स्वस्थ थे  और ऐसे में अचानक   हुए उनके निधन  परिवार और  उनके तमाम चाहने वालों को तोड़ रख दिया है । सिद्धार्थ शुक्ला का अस्पताल पहुंचने से पहले ही निधन  हो गया  और उन्हें    कूपर  अस्पताल ले जाया गया , जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ख़बरों  आई जानकारी की माने तो सिद्धार्थ ने रात में सोते वक्त कुछ दवाईयां ली थी  इसके बाद वह सुबह उठ नहीं पाए।