Shubman Gill ने ODI में शतक जड़ मचाई खलबली, तोड़ डाला महान बल्लेबाज का रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच में भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बल्ले से तबाही मचा दी है। उन्होंने महज 95 गेंदों में अपना 7वां वनडे शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके तो वहीं दो छक्के भी निकले। यही नहीं अपनी इस दमदार पारी के साथ ही गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीसरा 50 प्लस स्कोर जड़ने का कारनामा किया।
गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पहले वनडे मैच में वह 13 रन से शतक से चूक गए थे और उन्होंने 87 रन की पारी खेली थी, दूसरे वनडे में उनके बल्ले से 60 रन की पारी निकली थी। अब तीसरे मैच में शतक ठोक बड़ा कीर्तिमान रच दिया। गिल 3 मैचों की वनडे सीरीज के हर मैच में 50+ स्कोर जड़ने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज बन गए।
बता दें कि शुभमन गिल से पहले क्रिस श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी, श्रेयस अय्यर और इशान किशन ने यह कारनामा किया था। शुभमन गिल ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी चकनाचूर किया है। गिल ने 50 वां वनडे मैच खेलते हुए 50 ओवर क्रिकेट में 2500 रन पूरे कर लिए।
इसके साथ ही गिल ने वनडे के इतिहास में सबसे तेज 2500 रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम था, जिहोंने 51 वनडे पारियों में 2500 रन बनाने का कमाल किया था। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं और इससे भारत को भी फायदा हो रहा है।