×

IND VS NZ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर  Shreyas Iyer ने रचा इतिहास, किया बड़ा कारनामा
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में  जारी पहले टेस्ट मैच के तहत  बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया  है। श्रेयस अय्यर ने  अपने डेब्यू टेस्ट मैच में  शतक जड़कर  नया इतिहास रच दिया। श्रेयस अय्यर  ने कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में 171 गेंदों में 13 चौके और दो छक्के की मदद से  105 रन  बनाए।

T20 World Cup-2021 में IND VS PAK के बीच हुए मुकाबले ने तोड़ डाले कई सारे रिकॉर्ड
 


डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने के साथ ही   श्रेयस अय्यर ने  52 साल पुराने  रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।श्रेयस अय्यर ने  पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं । वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले तीसरे भारतीय हैं। श्रेयस अय्यर से पहले अर्जन कृपाल सिंह ने 1955 में और सुरिंदर अमरनाथ ने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट  में शतक जमाया था।

IND vs NZ कानपुर टेस्ट में भारतीय पारी  के दौरान लगे  'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे, देखें वायरल VIDEO

श्रेयस अय्यर अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले 16 वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।साथ ही वह लाला अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ  और बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली  जैसे महान खिलाड़ियों की  सूची में शामिल हो गए हैं। बता दें कि   श्रेयस अय्यर को   कानपुर टेस्ट मैच  की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली  की जगह खेलने का मौका मिला और  उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए  शानदार प्रदर्शन किया ।

World Test Championship की अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा श्रीलंका, जानिए भारत का हाल 

श्रेयस अय्यर के शतक के दम पर भारतीय टीम  मैच की पहली पारी में बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही है।  आपको बता  दें कि  श्रेयस अय्यर का करियर  इस साल   उतार चढ़ाव वाला रहा है।वह चोट की वजह से मैदान से कई महीने दूर रहे , हालांकि अब उन्होंने एक फिर अपनी पुरानी लय हासिल कर ली है।