शोएब अख्तर का बयान, भारत तो पाक के साथ काम करने के लिए मरा रहा है
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने हाल ही एक ऐसा बयान दिया है जिसकी हर ओर चर्चा है। शोएब अख्तर ने एक चैट शो में कहा कि भारत तो पाकिस्तान के साथ काम करने के लिए मरा जा रहा है। अख्तर ने कहा भारत बहुत अच्छी जगह है , वहां के लोग भी बहुत बेहतरीन है।
रोहित शर्मा ने खुद बताया, कैसे बचा जा सकता है कोरोना वायरस से, जरूर देखें वीडियो
मुझे तो कभी ऐसा नहीं लगा कि उनको पाकिस्तान से कोई दुशमनी है या किसी तरह का युद्ध चाहिए। लेकिन जब भी मैं उनके टीवी को देखता हूं तो लगता है कि मानो कल ही युद्ध होने वाला है। इसके साथ ही शोएब अख्तर ने कहा मैंने भारत के काफी भागों में यात्रा की है और देश को बहुत ही करीब से देखा है।
कोरोना वायरस को लेकर अश्विन भी हुए चिंतित, ट्वीट करके कही यह बात
आज मैं यह कह सकता हूं कि भारत पाकिस्तान के साथ काम करने के लिए मर रहा है। इसके अलावा भी शोएब अख्तर ने कई सारी बाते कही हैं। बता दें कि शोएब अख्तर भारत से काफी लगाव रहा है वह आईपीएल में भी खेल चुके हैं । संन्यास के बाद भी शोएब अख्तर भारत और भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हैं।
8 साल पहले आज के ही दिन सचिन तेंदुलकर ने किया था ये बड़ा कारनामा, विश्व क्रिकेट भी हुआ था नतमस्तक
शोएब अख्तर के करियर की बात की जाए तो उनके नाम 46 टेस्ट में 178 विकेट, 163 वनडे में 247 और 15 टी 20 में 19विकेट अपने नाम किए ।शोएब अख्तर के नाम विश्व क्रिकेट के सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी है। यही नहीं शोएब अख्तर के आगे बल्लेबाज़ भी कांपा करते थे। अपनी तेज गेंदबाज़ी की वजह से शोएब अख्तर को रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाना गया।