जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इन दिनों खराब प्रदर्शन से जूझ रही है। न्यूजीलैंड दौरे पर पहले टेस्ट मैच में 101 रनों से बड़ी हार के बाद भी उसने सुधार नहीं किया और अब दूसरे टेस्ट में भी उस पर करारी हार का खतरा मंडरा रहा है।
इससे पहले उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के इस खराब प्रदर्शन से पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर नाखुश हैं और उन्होंने अब टीम के चयन को लेकर सवाल खड़े किए हैं। शोएब अख्तर का मानना है कि टीम में औसत दर्जे के खिलाडी़ चुने जा रहे हैं जो स्कूल लेवल का क्रिकेट खेल रहे हैं ।
AUS VS IND: सिडनी टेस्ट मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स , जानें यहां
दिग्गज ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जो बो रही है वही फसल काट रही है।शोएब अख्तर ने साथ ही कहा कि वो टीम में औसत दर्जे के खिलाडी़ को ला रहे हैं और औसत दर्जे की क्रिकेट खेल रहे हैं इससे परिणाम भी औसत ही आने की संभावना है । शोएब अख्तर ने यह तक कह दिया कि पाकिस्तान जब भी टेस्ट क्रिकेट खेलेगी ऐसी ही एक्सपोज हो जाएगी।
AUS VS IND: लैंगर ने बताया कारण, क्यों भारत के खिलाफ रन नहीं बना पा रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट मैच में कीवी टीम ने पहली पारी को 659 रनों पर घोषित किया है,जबकि तीसरे दिन स्टंप तक पाकिस्तान की पहली पारी का स्कोर 8 विकेट पर 297 रन रहा है। माना जा रहा है कि इस मैच में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ सकता है।कहीं ना कहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाखुश होना लाजिमी हो जाता है।