जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर के लिए जल्द कोरोना वायरस से ठीक होने की दुआ मांगी है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर को हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। सचिन तमाम दिग्गज खिलाड़ियों के साथ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत खेलते हुए नजर आए थे।
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने पर Rishabh Pant ने दी प्रतिक्रिया , कही ये बात
बीते दिनों ही सोशल मीडिया के जरिए सचिन तेंदुलकर ने खुद इस बात की जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव निकले हैं । सचिन तेंदुलकर के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद उनके चाहने वाले जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर के जल्द ठीक होने के लिए दुआ की है। शोएब अख्तर ने सचिन के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
IND vs ENG सीरीज के दौरान Ravi Shastri ने दूर कराया रोहित-विराट के बीच का मन मुटाव
शोएब अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे खुद और सचिन तेंदुलकर हैं । तस्वीर के साथ शोएब अख्तर ने कैप्शन में लिखा कि, क्रिकेट के मैदान पर मेरे फेवरेट प्रतिद्वंद्वियों में से एक सचिन तेंदुलकर,… आप जल्द सही हो जाइए।
IPL 2021: सुनील गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को हराना बेहद मुश्किल
बता दें कि सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर ने एक दूसरे के खिलाफ काफी लंबे वक्त तक क्रिकेट खेला है । सचिन और शोएब की मैदान पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलती थी। बता दें कि शोएब अख्तर के लिए सचिन काफी सम्मानीय रहे हैं और यह बात वह कई बार जाहिर कर चुके हैं।बता दें कि कोरोना वायरस के कहर भारत में जारी है। सचिन के अलावा इरफान पठान, यूसुफ पठान और एस बद्रीनाथ जैसे खिलाड़ी भी कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं।