IND VS NZ टेस्ट सीरीज में भी अश्विन बरपाएंगे कहर, कंगारू दिग्गज के महारिकॉर्ड के उड़ा देंगे परखच्चे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने हाल ही में जब बांग्लादेश का दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ किया था तो टीम इंडिया की इस जीत में आर अश्विन ने बड़ी भूमिका निभाई थी। अश्विन ने घातक प्रदर्शन गेंद और बल्ले से किया था। टीम इंडिया का सामना अब टेस्ट में न्यूजीलैंड से होगा और ऐसे में घरेलू सीरीज में अश्विन की भूमिका फिर अहम हो जाती है।न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन घातक प्रदर्शन से इतिहास रच सकते हैं। वहीं उनके पास ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन को रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी रहेगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में तीन टेस्ट मैच खेलेगी, जहां अश्विन की फिरकी का जादू देखने को मिल सकता है।अश्विन अब शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
उनके पास फिलहाल 37 टेस्ट मैचों में 185 विकेट हैं।उन्होंने 9 बार पारी में 4 और 11 बार 5 विकेट लिए हैं। अश्विन अगर टेस्ट सीरीज में 3 विकेट ले लेते हैं तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
Team India अब न्यूजीलैंड का भी करेगी सफाया, VIDEO में देखें सीरीज का फुल शेड्यूल
अश्विन ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। लियोन ने 43 टेस्ट मैच में 187 विकेट लिए हैं।अश्विन का न्यूजीलैंड के खिलाफ जलवा देखने को मिलता है।उनका इस टीम के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। कीवियों के खिलाफ अश्विन ने 9 टेस्ट मैचों में 66 विकेट झटके हैं।दोनों देशों के बीच हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन टॉप पर ही हैं।उनके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी रिचर्ड हेडली ने 14टेस्ट में 65 विकेट और भारत के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने 57 और ईराल्ली प्रसन्ना ने 55 विकेट लिए हैं।