Shikhar Dhawan आईपीएल से भी ले चुके हैं संन्यास, सामने आई बड़ी वजह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने का काम किया। यही नहीं अब कहा जा रहा है कि धवन आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे। संन्यास का ऐलान करते हुए शिखर धवन ने आईपीएल को लेकर कुछ नहीं कहा था। शिखर धवन के आईपीएल में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन सोमवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने का ऐलान करते ही उनका आईपीएल में ना खेलना भी साफ हो गया। बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट में रिटायर्ड या सीनियर खिलाड़ी ही खेलते हुए नजर आते हैं।
मर्डर केस में फंसे Shakib Al Hasan पर संकट के बादल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को मिला नोटिस
आईपीएल का नियम है कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी किसी दूसरी लीग में नहीं खेल सकता हैं। ऐसे में अब धवन आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। अहम सवाल यह भी है कि शिखर धवन ने आखिर क्यों आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया।
एक और टेस्ट मैच के साथ ही इस दिग्गज को पछाड़ देंगे Rohit Sharma, बांग्लादेश सीरीज में करेंगे कमाल
शिखर धवन की उम्र 38 साल है और इस साल वह 39 साल के हो जाएंगे।उम्र के इस पड़ाव पर एक खिलाड़ी के सामने फिटनेस की काफी समस्या होती है।आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए शिखर धवन को कंधे की चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह सिर्फ 5 मैच ही खेल पाए थे।उनकी जगह सैम कुर्रन को बीच सीजन में कप्तानी सौंपी गई थी।
लीजेंड्स लीग जैसे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की फिनटेस भी उतना मैटर नहीं करती, जितना आईपीएल में।ऐसे में कहीं ना कहीं शिखर धवन की उम्र और फिटनेस आईपीएल छोड़ने की वजह बनी होगी। गौर किया जाए तो शिखर धवन का स्ट्राइक रेट काफी कम आईपीएल में है। आईपीएल 2024 में सीजन के तहत उन्होंने 5 मैचों में 30.40 के औसत और 125.62 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए। जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा है।