×

Shakib al hasan की डेढ़ साल बाद धमाकेदार वापसी, शानदार प्रदर्शन कर बने मैन ऑफ द मैच

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। शाकिब अल हसन ने डेढ़ साल के बैन के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की है। बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया । लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरने वाले शाकिब अल हसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए।

IPL 2021:जानिए कौन सी टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज -रिटेन, देखें पूरी लिस्ट

शाकिब ने मैच के दौरान 7.2 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान सिर्फ 8 रन ही दिए और चार विकेट भी चटकाए। शाकिब अल हसन ने अपनी गेंदबाजी के दौरान दो ओवर मेडन भी डाले । यही नहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने अपना योगदान दिया। शाकिब ने 43 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली ।

Lasith Malinga के इस बड़े फैसले के बाद IPL के फैंस को लगा झटका

शाकिब अल हसन के इस प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने मैच अपने नाम किया। शानदार प्रदर्शन के लिए शाकिब अल हसन मैन ऑफ द मैच बने । बता दें कि बांग्लादेश के शेरे बांग्ला स्टेडियम में मैच खेला गया। मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 122 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश ने 33.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

Team India की ऐतिहासिक जीत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने BCCI को लिखा खुला पत्र

मैच जीतने के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बता देें कि जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में बढ़त हासिल कर ली। गौरतलब है कि शाकिब अल हसन को सट्टेबाजों से संपर्क की बात छुपाने की वजह से बैन का सामना करना पड़ा था। शाकिब पर दो साल का बैन लगाया था जिसमें से एक साल निलंबन का था। वैसे शाकिब का बैन पिछले साल अक्टूबर में खत्म हो गया था लेकिन कोरोना वायरस के चलते उनकी वापसी मैदान पर नहीं हो पाई थी।