×

IND vs SL : भारत 600 रन पर ऑलआउट, पांड्या ने डेब्यू मैच में लगाई फिफ्टी

 

भारत  का मुकाबला श्रीलंका हो रहा है और पहला टेस्ट मैच खेल जा रहा है , मैच  आज दूसरा दिन और  भारतीय टीम पहले दिन से मजबूत स्थिति  रही हैं इसलिए देखना होगी कि आने वाले समय में ये मैच किस तरफ मोड़ लेता है ।

ये भी पढ़ें :  IND vs SL : पहले टेस्ट मैच में धवन और पुजारा का चला बल्ला, भारत मजबूत स्थिति में

इस मैच में भारत ने पहले टॉस  जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था,और मैदान पर अभिमन्यु मुकुन्द  और  शिखर धवन ओपनर बल्लेबाज के रुप में उतरे थे  । बता दें की भारत को पहला झटका अभिमन्यु मुकुंद के रुप मेंं लगा, इन्होंने 12 रन की पारी खेली,  भारतीय टीम को 280 रन के स्कोर पर शिखर धवन के रुप में दूसरा झटका लगा , धवन इस मैच में शानदार 190 रन की पारी  खेली । धवन के साथ ही इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने 153 रनों की बड़ी अहम पारी खेली थी ।

ये भी पढ़ें : क्या राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के इस “कामसूत्र” से मचा तहलका, पूरे देश में हड़कंप, आखिर क्या है ये माजरा?

 भारतीय टीम तीसरा विकेट कप्तान विराट कोहली के रुप में गिरा इन्होंने 3 रन की पारी खेली । इसके बाद रहाणे, रिद्धीमन शाह, जेडजा और अश्विन के विकेट गिरे ,  रहाणे  57 रनों का योगदान दिया । जडेजा ने 15 और मोम्मद शमी ने 30 रनों  की पारी खेली ।

साथ ही हार्दिक पांड्या डेब्यू मैच में 50 रन बनाए , आश्विन 47 रन बनाए । इस मैच में श्रीलंक  की ओर से नुवान प्रदीप ने 6 विकेट लिए ,लाहिरू कुमार ने 3 विकेट लिए , और रंगना हेराथ ने 1 विकेट लिया, भारत ने 133.1 ओवर खेलते हुए 10 विेकेट गंवाकर  600 रन बनाए। भारत के बाद अब श्रीलंका की  पारी की शुुरु होगी ।

  खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा