Sarfaraz Khan का डेब्यू मैच में धमाकेदार प्रदर्शन, अंग्रेज गेंदबाजों की उड़ा दी धज्जियां
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज खान को मौका दिया। सरफराज खान डेब्यू टेस्ट मैच में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से छा गए। उन्होंने अपनी धांसू बल्लेबाजी से अंग्रेजों के जमकर होश उड़ाए।सरफराज खान ऐसे वक्त में बल्लेबाजी करने उतरे जहां भारत की पारी लड़खड़ा रही थी। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की।
IND vs ENG राजकोट में रविंद्र जडेजा का दिखा खूंखार अवतार, बल्ले से तबाही मचाकर जड़ा शतक
इस दौरान रविंद्र जडेजा अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर ख़बर लेते हुए नजर आए। भारतीय टीम जहां अपनी पहली पारी की शुरुआत में लड़खड़ा रही थी, लेकिन तीसरे सेशन तक अच्छी स्थिति में आ गई । सरफराज जैसी लय में दिख रहे थे, वह डेब्यू टेस्ट में शतक भी जड़ सकते थे, लेकिन रविंद्र जडेजा के साथ हुए कन्फ्यूज़न के चलते वह दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए।
Rohit Shrama 11वां टेस्ट शतक जड़कर छाए, गांगुली से लेकर धोनी का तक रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त
सरफराज खान ने 66 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली । वह मार्क वुड के हाथों रन आउट हो गए थे। मुकाबले की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 326 रन बना लिए हैं।
IND VS ENG राजकोट टेस्ट में गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, धांसू शतक जड़कर मचाया तहलका
पहले दिन भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने शतक जड़े। रोहित शर्मा ने 196 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 131 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने 212 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन बनाए हैं। जडेजा केसाथ क्रीज पर एक रन बनाकर कुलदीप यादव हैं।टीम इंडिया पहले दिन अच्छी स्थिति में ही नजर आई है।