सचिन तेंदुलकर का है 100 करोड़ का आलीशान घर, गैराज में खड़ी रहती ये लग्जरी कारें
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर आज भी कमाई के मामले में मौजूदा खिलाड़ियों को टक्कर देते हैं। सचिन तेंदुलकर काफी अमीर हैं और वह लग्जरी लाइफ जीते हैं।सचिन के कमाई के रास्ते तो कई हैं, इसमें विज्ञापन, ब्रांड एंडोर्समेंट और आईपीएल में बतौर मेंटर जैसी चीजें शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर का जहां आलीशान घर है, वहीं उनके पास महंगी घड़ियां और लग्जरी कारें भी हैं।
सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ बांद्रा स्थित आलीशान महल जैसे घर में रहते हैं । 2007 में उनके बंगले की कीमत 39 करोड़ थी, लेकिन मौजूदा वक्त में इसकी कीमत 100 करोड़ के आसपास होगी।
सचिन के पास बांद्रा के कुर्ला कॉम्पलेक्स में 6-8 करोड़ रुपये की कीमत एक फ्लैट है। केरल में 78 करोड़ की कीमत वाला एक वाटर फेसिंग घर भी है।सचिन के पास लग्जरी गाड़ियों की भरमार हैं।
उनके पास लगभग 2 करोड़ रुपये की कीमत वाली फेरारी 360 Moden, बीएमडब्ल्यू i8 है जिसकी कीमत दो-तीन करोड़ है। बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 750Li M स्पोर्ट कार भी है जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ है। वहीं निसान GT-R की दो करोड़ रुपये , ऑडी Q7 की कीमत 80 लाख रुपये और बीएमडब्ल्यू M6 Gran Coupe की कीमत 2 करोड़ रुपये है। बीएमडब्ल्यू M5 30 Jahre कार भी है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है।
सचिन तेंदुलकरके पास गिरार्ड-पेरेंगाक्स, ऑडेमार्स पिग्यूट, पनेराई, रोलेक्स और फ्रेंक मुलर जैसी कई महंगी ब्रांड की घड़ियां है।जानकारी के लिए बता दें कि सचिन तेंदुलकर के पास मौजूदा वक्त में काफी संपत्ति है। ख़बरों के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 1650 करोड़ है।