×

दुनिया के लिए अब सचिन तेंदुलकर करने जा रहे हैं ये नेक काम

 

सचिन की प्रतिभा की बात ही क्या की जाए उन्होंने क्रिेकेट की दुनिया में भी खूब नाम कमाया है तभी क्रिकेट की पूर दुनिया उन्हेंने क्रिकेट के भगवाने के रुप में मानती है। क्रिकेट कई रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन के दुनिया भर में लाखों फैंस है जो उन्हें बेहद प्यार करते है । पर जिस हम सचिन से जुड़ी जिस बात के बारे में बताने जा रहे है । वह तमाम सचिन के फैंस को खुशी देना का काम करेगी।

बता दें की सचिन हाल में एक मुहिम से जु़ड़े जा रहे है। ख़बरों की माने तो क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फुटबॉलर डेविड बैकहम टेनिस स्टार  नोवाक जोकोविच जैसे  कई सितारे यूनीसेफ की उस मुहिम का हिस्सा होंगे, जो पिता की शुरुआती विकास में पिता की अहम भूमिका पर जोर देती है।

sachin-tendulkar-

गौरतलब है कि यूनिसेफ की सुपर डैड्स पहल फदर्स डे से कुछ दिन पहले ही शुरु की गई है । और इसमें बच्चों के शुरुआती विकास में पिता के योगदान पर जोर दिया जाएगा ।  और इसी लिए इस मुहिम में सचिन बैकहम, नोवाक जोकोविच, लुईस हैमिल्टन और आस्ट्रेलियाई अभिनेता ह्यूज जैकमैन जैसे तमाम सेलिब्रेटी शामिल होंगी।

बता दें की यूनिसेफ के ब्रैंड एंबसेडर सचिन इस संदर्भ में कहा है कि जब ें बच्चा था , तब मेरे पिता ने भरपूर प्यार आजादी और सहयोग दिया । सचिन का मानना है कि हर बच्चे की अपने मां बाप से प्यार मिलना चाहिए तभी उसका संतुलित विकास हो सकेगा । माता पिता का प्यार मिलना हर बच्चे के लिए आवश्यक भी है।

जब सहवाग ने किया कुछ ऐसा काम तब BCCI ने उन्हें यूं लताड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच आज है मुकाबला, जानिए कौन पड़ेगा किस पर भारी