×

IPL 2019: बारिश की भेंट चढ़ा मैच, टूर्नामेंट से आरसीबी हुई बाहर

 

जयपुर (स्पोर्टस डेस्क) आरसीबी आईपीएल 2019 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। बता दें की मंगलवार को राजस्थान और बैंगलोर के दरमियान खेले गए मुकाबले का  बारिश की  वजह से कोई परिणाम नहीं निकला सका, जिसके चलते आरसीबी को बाहर होना पड़ा । बता दें की राजस्थान रॉयल्स की टीम अब भी प्लेऑफ की दौड़ में है। क्योंकि मुकाबले के बारिश की भेंट चढ़ जाने से एक- एक अंक बैंगलोर और राजस्थान को मिला और इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

बीते दिन आरसीबी और राजस्थान के बीच मंगलवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मुकाबला शुरू होने के लिए तीन घंटे 26 मिनट का लंबा इंतजार करना पड़ा । इसके बाद अंपायरों की जरिए घोषणा की गई थी कि मुकाबला प्रत्येक पांच ओवर का खेला जाए। मगर मुकाबला 24 मिनट में ही खत्म हुआ और पूरी गेंदें नहीं फेंकी जा सकी। इस मैच में बारिश ने आरसीबी के लिए विलेन की भूमिका निभाई और उसे प्लेऑफ से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। राजस्थान के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने आरसीबी को मजबूत शुरुआत दी। वरुण एरोन के पहले ही ओवर में 23रन बने।इसके बाद श्रेयस गोपाल पारी का दूसरा ओवर करने आए। विराट कोहली ने उनकी पहली व दूसरी गेंद पर छक्का और चौका लगाया। मगर लेग स्पिनर ने फिर जोरदार वापसी की इतिहास रच दिया । गोपाल की आईपीएल की अपनी पहली हैट्रिक भी ली।

आरसीबी ने निर्धारित 5 ओवर में 7 विकेट पर 62 रन बनाए । इसके राजस्थान ने शानदार शुरूआत की, लेकिन युजवेंद्र चहल ने संजू सैमसन का विकेट लेकर आरसीबी की वापसी कराई ही थी कि अचानक बारिश ने कहर ढाया और पूरा खेल बिगाड़ दिया । दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रद्द करना पड़ा और इसके बाद आरसीबी और राजस्थान को 1-1 अंक दिए गए ।

आरसीबी आईपीएल 2019 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। बता दें की मंगलवार को राजस्थान और बैंगलोर के दरमियान खेले गए मुकाबले का  बारिश की  वजह से कोई परिणाम नहीं निकला सका, जिसके चलते आरसीबी को बाहर होना पड़ा । राजस्थान रॉयल्स की टीम अब भी प्लेऑफ की दौड़ में है। IPL 2019: बारिश की भेंट चढ़ा मैच, टूर्नामेंट से आरसीबी हुई बाहर