×

बतौर टेस्ट कप्तान Rohit Sharma इस दिग्गज को छोड़ेंगे पीछे, देखें यहां हिटमैन के कप्तानी आंकड़े
 

 

क्रिकेट न्यूज डेस्क। रोहित शर्मा का ब्रेक जल्द ही खत्म होने वाला है। टीम इंडिया अगले महीने 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज के तहत रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका रहेगा। रोहित शर्मा बतौर टेस्ट कप्तान एक दिग्गज को पीछे छोड़ सकते हैं।बता दें कि भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान विराट कोहली हैं, उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में भारत को जीत दिलवाई थी।

PAK VS BAN पाकिस्तान को धूल चटाकर टेस्ट में इतिहास रचेगा बांग्लादेश, बस एक जीत के साथ होगा यह बड़ा कारनामा 
 

रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैच जीत लिए हैं, इन दस टेस्ट मैचों को जीतने के लिए रोहित शर्मा ने 16 टेस्ट मैच खेले हैं। रोहित ने टेस्ट कप्तान के तौर पर 4 मैच हारे हैं और दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।

WTC 2025 के फाइनल में कैसे पहुंचेगी रोहित एंड कंपनी, टीम इंडिया के सामने हैं ये दो बड़ी चुनौती
 

इस बीच रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान रहे मोहम्मद अजरुद्दीन को पीछे छोड़ने के काफी करीब पहुंच गए हैं। मोहम्मद अजहरद्दीन भारत के लिए 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए 14 जीते हैं।

  बांग्लादेश के खिलाफ कैसा रहा Virat Kohli का प्रदर्शन, क्या टेस्ट सीरीज में करेंगे रनों की बरसात
 

अजहर को 14 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा।वहीं 19 मुकाबले बराबरी पर खत्म हुए हैं।  टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत विराट कोहली के नाम हैं, उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है, जिन्होंने 60 टेस्ट मैचों में से 27 जीते हैं। वहीं दिग्गज सौरव गांगुली की बात करें तो उनकी कप्तानी में भारत ने 47 मैचों में से 21 जीते हैं। इस सूची में चौथे नंबर पर अजहरुद्दीन और पांचवें नंबर पर फिलहाल रोहित शर्मा हैं। अगर अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ते हैं तो रोहित फिर चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे।