×

Ind vs Eng चौथे टेस्ट में Rohit Sharma को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, कप्तान Kohli का बोझ हल्का करेंगे हिटमैन
 

 

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।   लीड्स  टेस्ट मैच में भारत  को  इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 76 रनों से  हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद  भारतीय टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं। खराब प्रदर्शन कर अजिंक्य रहाणे को  बाहर किया जा सकता है। वहीं उनकी जगह किसी और बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है।  

Ind vs Eng  Vinod Kambli ने Team India में बदलाव के लिए दिया ये सुझाव, फैंस ने कर दिया ट्रोल
 


 अजिंक्य  रहाणे प्लेइंग  इलेवन से बाहर होते हैं तो  उपकप्तान की जिम्मेदारी   रोहित  शर्मा के कंधों पर ही आ जाएगी।  रोहित शर्मा इंग्लैंड  दौरे पर शानदार  प्रदर्शन कर रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट  के तहत रोहित ने खुद को साबित कर दिया है। ऐसे में  रोहित शर्मा को आसानी से उपकप्तान  बनाया जा सकता है।

Ind vs Eng Virat Kohli इस वजह से हो रहे हैं फ्लॉप, ये गलत आदत पड़ रही भारी
 


वैसे आपको बता दें कि  रोहित शर्मा  भारत की सीमित प्रारूप टीम के कप्तान हैं और वह अब टेस्ट में   भी यह भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज  1-1 की बराबरी पर है। टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ओवल  में खेला जाएगा।  टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला गया था जो बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था।

CPL 2021 इस खिलाड़ी ने किया बायो बबल का उल्लंघन, अब टूर्नामेंट से होना पड़ा बाहर

वहीं  लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तहत भारतीय  टीम ने 151 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद लीड्स में  तीसरे टेस्ट मैच  के तहत भारतीय टीम को हार  का सामना करना पड़ा।  माना जा रहा है कि भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वापसी आसान नहीं रहने वाली है । चौथे टेस्ट मैच के तहत भारत के बल्लेबाजों का  लय में रहना  जरूरी हो जाता है। वहीं गेंदबाजों को  भी अपना कमाल करके दिखाना होगी।