×

जानिए रोहित शर्मा के लिए क्यों खास रहने वाला है विश्व कप 2019

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) इंग्लैंड की मेजबानी में 30 मई से विश्व कप खेला जाना है हर किसी के लिए यह टूर्नामेंट बेहद ही खास होता है। विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा बल्ले से कुछ कमाल करक दिखा सकते हैं। हम यहां कुछ रिकॉर्ड गिनाने जा रहे हैं जिन्हें विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा अपने नाम कर सकते हैं।

सबसे पहला – हिटमैन रोहित शर्मा के पास विश्व कप में मौका होगा जब वह 26 रन बनाते ही सभी प्रारूप में 8000रन पूरे कर लेंगे। और वह ऐसा कारनामा करने वाले भारत के सातवे खिलाडी़ होंगे। दूसरा रिकॉर्ड – रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 12000 रन पूरे करने से सिर्फ 74 रन दूर हैं। वो ये कारनामा करने वाले भारत को नौंवे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर,राहुल द्रविड़,विराट कोहली,सौरव गांगुली,वीरेंद्र सहवाग,एमएस धोनी,मोहम्मद अजहरुद्दीन,सुनील गावस्कर ने ही ये कारनामा किया है। तीसरा रिकॉर्ड – रोहित शर्मा विश्व कप में एक चौका मारते ही वनडे इंटरनेशनल में अपने 700 चौके परे कर लेंगे और वह ऐसा कमाल करने वाले आठवे भारतीय खिलाडी़ होंगे । चौथा रिकॉर्ड – रोहित शर्मा एक छक्का मारते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले जयसूर्या को पीछे छोड़ देंगे। दोनों ने 252 छक्के अब तक लगाए हैं। बता दें कि हिट मैन का जलवा देखने के लिए हर कोई बेताबा है, विश्व कप सभी टीमें भारतीय टीम लोकप्रिय है और उसकी वजह है हिटमैन जैसे खिलाड़ियों का टीम में होना । हम सभी जानते हैं कि रोहित शर्मा दुनिया के एक मात्र ऐसे खिलाड़़ी हैं जिनके नाम तीन दोहरे शतक हैं। 

विश्व कप का आगाज 30 मई से होने वाला है और हर टीम का खिलाडी़ अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार है।इस बार इंग्लैंड में रोहित शर्मा अपना जलवा दिखा सकते हैं। रोहित शर्मा विश्व कप में 26रन बनाते हुए सभी प्रारूप में आठ हजार रन पूरे कर लेंगे । इसके अलावा 74 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे कर लेंगे। जानिए रोहित शर्मा के लिए क्यों खास रहने वाला है विश्व कप 2019