Rohit Sharma ने दिखाया रौद्र रूप, कंगारुओं के उड़ाए होश, जड़ा ऐसा गगनचुंबी छक्का, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रौद्र रूप दिखाया ।उन्होंने छक्के-चौके जड़कर शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और कंगारू टीम के होश उड़ा दिए। रोहित शर्मा ने कंगारू स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर एक करारा छक्का मारा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
IND vs AUS 1st Test Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 77/1, रोहित शर्मा क्रीज पर
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 177 रनों पर ढेर होने के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की । केएल राहुल तो जल्द आउट हो गए थे , लेकिन रोहित शर्मा पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे । अपनी इस पारी में रोहित ने कंगारू स्पिनर नाथन लियोन की जमकर ख़बर ली ।
IND vs AUS: 5 विकेट लेकर Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज को छोड़ा पीछे
नाथन लियोन की सीधी गेंद पर रोहित शर्मा ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए करारा छक्का मारा। रोहित शर्मा ने क्रीज पर आते ही वनडे की स्टाइल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की । दिलचस्प बात यह रही कि जिस पिच पर बल्लेबाज कंगारू बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के जाल में फंसते नजर आए ,उसी पिच पर रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया।
Mohammed Shami का बड़ा कमाल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल कर ली ये खास उपलब्धि
मुकाबले की बात करें तो पहले दिन स्टंप तक भारत ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए थे । भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा 69 गेंदों 9 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। वहीं उनके साथ आर अश्विन बल्लेबाजी कर रहे थे ।भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 100 रन ही पीछे ।मुकाबले में पहले भारतीय बल्लेबाजों ने अपना जलवा दिखाया, फिर कप्तान रोहित शर्मा भी बल्ले से उम्मीदों पर खरे उतरे।