×

Rohit Sharma ने बनाया एक और कीर्तिमान, बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच टाई रहा।मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने  बल्ले से जलवा दिखाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली।इसके साथ ही रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया और बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कीर्तिमान बना दिया। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी 58 रन की पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 15000 रनों का आंकड़ा छुआ।


IND vs SL कैसे टीम इंडिया के हाथ निकली जीत, सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट, जब भारत ने अपने ही पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी
 

रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज 15000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।रोहित ने यह मुकाम 352 वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में हासिल किया।उन्होंने डेविड वॉर्नर और वीरेंद्र सहवाग से भी कम मैच खेलकर यह उपलब्ध हासिल की।

IND vs SL Highlights भारत-श्रीलंका का पहला वनडे मैच टाई, जीत से बस एक रन ही दूर रह गई टीम इंडिया
 

बता दें कि दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने 363 मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी,जबकि डेविड वॉर्नर ने 361 मैचों में यह कारनामा किया था। रोहित शर्मा यह उपलब्धि हासिल करने के साथ ही एक और रिकॉर्ड के करीब आ गए हैं।

IND vs SL Dream11 Prediction पहले वनडे के लिए इन खिलाड़ियों के साथ चुने परफेक्ट ड्रीम 11, जानिए किस  प्लेयर को बना सकते हैं कप्तान
 

रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे में दो हजार रन पूरे करने के करीब आ गए हैं।रोहित ने अब तक खेले 53 मैचों  की 51 पारियों में 9 नाबाद रहते हुए 1922 रन बनाए हैं,  उनके बल्ले से  6 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं।  अगले मैचों में रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ दो हजार पूर कर लेंगे। बता दें कि पहला वनडे मैच टाई होने के साथ ही  दोनों टीमों के लिए सीरीज के बाकी दो मैच काफी अहम  हो गए हैं।रोहित शर्मा ने हाल ही में लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी की। श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़कर दिखा दिया कि वह फॉर्म में ही हैं।