×

Rohit Sharma ने शतक जड़कर बनाया महारिकॉर्ड, सचिन , विराट और धोनी भी नहीं कर पाए ये कारनामा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। नागपुर टेस्ट मैच में धमाकेदार शतक जड़कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को दिन में तारे दिखाने का काम किया है। रोहित शर्मा ने 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है, यह उनके करियर का 9वां टेस्ट शतक है।बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के साथ ही रोहित शर्मा ने एक महारिकॉर्ड भी बनाया है।

रोहित शर्मा ने ऐसा कारनामा किया है, जिसे इससे पहले विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी तक नहीं कर पाए। रोहित शर्मा बतौर कप्तान क्रिकेट के तीनों प्रारूप टेस्ट, वनडे और टी 20 में शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज भी बतौर कप्तान तीनों प्रारूप में शतक नहीं लगा पाए थे। बतौर कप्तान तीनों प्रारूप में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा  के अलावा  श्रीलंका  के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम शामिल हैं।गौरतलब हो कि रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष  कर रहे थे।

इस वजह से ही उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा ।हालांकि रोहित शर्मा ने अब अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब दिया है।बता दें कि रोहित शर्मा के दमदार शतक के दम पर ही टीम इंडिया  मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंच पाएगी।बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है।