IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स से जुड़ सकते हैं रोहित शर्मा, प्रीति जिंटा के खास ने दिए संकेत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है।माना जा रहा है कि रोहित शर्मा भी इस बार ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं।मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 सीजन के तहत ही रोहित को कप्तानी नहीं दी थी, जिसके बाद से कहा जा रहा है कि वह टीम से अलग हो सकते हैं। ऐसे में आगामी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिटेन नहीं करेगी।
लाइव मैच में Shaheen Afridi ने की ऐसी हरकत, सरेआम मैदान पर की अपने कप्तान की बेइज्जती
रोहित शर्मा को लेकर ऑक्शन में विडिंग वॉर देखने को मिल सकती है। बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल के सफल खिलाड़ी और कप्तान हैं और ऐसे में उन्हें खरीदने से भला कौन ही चूकना चाहेगा। रोहित शर्मा साल 2011 से मुंबई इंडियंस से खेलते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब दिलवाया है।
कप्तान बनकर छा गए Rinku Singh, छक्का जड़कर दिलाई अपनी टीम को जीत
पंजाब किंग्स के साथ हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट के तौर पर जुड़े संजय बांगर ने स्वीकार किया कि यदि रोहित ऑक्शन में आते हैं तो उनपर बहुत बड़ी बोली लगने की संभावना होगी। दिग्गज ने बात करते हुए कहा "हम उन्हें खरीदेंगे या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे पास पैसा कितना होगा।
पाकिस्तान की शर्मनाक हार से मचा हाहाकार, आगबबूला हुए Shahid Afridi ने कही ये बात
यदि रोहित ऑक्शन में आते हैं तो, मैं वाकई में मानता हूं कि उनपर बहुत ऊंची बोली लगेगी।" बता दें कि रोहित शर्मा जैसा खिलाड़ी जिस टीम में भी जाएगा उसका फायदा ही होगा।पंजाब किंग्स भी खरीदते हैं तो रोहित शर्मा को कप्तान बना सकती हैं।
आईपीएल के इतिहास में रोहित ने अब तक खिताब नहीं जीता है।रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी और कप्तान हैं, जो पंजाब किंग्स का खिताबी सूखा आईपीएल में खत्म कर सकते हैं।ऑक्शन में रोहित शर्मा पर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लग सकती है।