×

पाकिस्तान को हराकर ने भारत को दिखाई थी आंख, अब रोहित एंड कंपनी ने बांग्लादेश को दिखाई उसकी औकात, देखें वीडियो
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने विश्व क्रिकेट में अपनी बादशाहत फिर कायम की है। रोहित शर्मा ने एंड कंपनी ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह रौंदकर उसकी औकात दिखा दी है। दरअसल हाल ही में जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से मात दी थी और इसके बाद भारत को भी चेतावनी दी जाने लगी थी।

<a href=https://youtube.com/embed/fcbwdjINnkA?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/fcbwdjINnkA/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

कहा जाने लगा था कि टीम इंडिया पर बांग्लादेश भारी पड़ सकता है। मेहमान टीम भारत के खिलाफ भी ऐसा ही प्रदर्शन कर सकती है, जैसा उसने पाकिस्तान में किया। लेकिन यहां आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीम में जमीन और आसमान का अंतर है। इस वजह से भारत को हल्के में लेने की भूल बांग्लादेश को बहुत भारी पड़ी। भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से धूल चटाई थी। यही नहीं अब बीते दिन दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करने का काम किया।

बता दें  कि भा रतीय टीम का टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा है। कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पहले तीन दिन जब बारिश की वजह से काफी प्रभावित हुए  थे तो कहा जाने लगा था कि मैच रद्द या ड्रॉ हो सकता है। लेकिन टीम इंडिया कितनी खतरनाक है,

कानपुर टेस्ट में Ashwin ने किया ऐतिहासिक कारनामा, इस दिग्गज की कर ली बराबरी, देखें Highlights का वीडियो
 

इसका अ्ंदाज इस बात से लगा सकते हैं कि दो दिन में  यानि मैच के चौथे और पांचवें दिन में जबरदस्त खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने यह टेस्ट सीरीज जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में स्थित मजबूत कर ली है।

भारत ने बांग्लादेश का किया सूपड़ा साफ, टीम इंडिया की जीत के ये रहे 5 बड़े हीरो, VIDEO में देखें फुल मैच हाइलाइट्स