×

कप्तान बनकर छा गए Rinku Singh, छक्का जड़कर दिलाई अपनी टीम को जीत
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। स्टार फिनिशर रिंकू सिंह का जलवा इन दिनों यूपी टी 20 लीग में देखने को मिल रहा है, जहां उनके हाथों में मेरठ मेवरिक्स की कप्तानी है।रिंकू सिंह की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए काशी रूद्रास को 7 विकेट से रौंद दिया। इस मैच में काशी रूद्रास की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 100 रनों पर ऑलआउट हो गई।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार से मचा हाहाकार, आगबबूला हुए Shahid Afridi ने कही ये बात
 

इसके बाद मेरठ मेवरिक्स की टीम इस लक्ष्य को चेज करने में आसानी से कामयाब रही।बता दें कि 101 के रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ मेवरिक्स की टीम ने 9 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के ओपनर स्वास्तिक चिकारा ने 26 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके अर्धशतक के दम पर ही मेरठ की जीत पक्की हुई। टीम के लिए अक्षय दुबे ने 19 रन बनाए। वहीं कप्तान रिंकू सिंह ने 2 गेंदों में 7 रन बनाए और 350 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की।उन्होंने छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई है।

PAK VS BAN बांग्लादेश ने घर में पाकिस्तान को चटाई धूल, जानिए शर्मनाक हार पर कप्तान शान मसूद क्या बोले
 

दूसरी ओर काशी रूद्रास के लिए कोई बल्लेबाज कमाल नहीं कर सका। काशी की टीम के लिए अल्मास शौकत ने 25 रन और घनश्याम उपाध्याय ने 26 रन बनाए।शिवम दुबे ने 21 रनों का योगदान दिया। काशी की टीम के लिए कोई बल्लेबाज प्रभावी पारी नहीं खेल सका और टीम इस वजह से 100 रनों पर ढेर हो गई।

महाविनाश की ओर पाकिस्तान क्रिकेट, पिछले दो साल में कई शर्मनाक हार
 

मेरठ मेवरिक्स के लिए यश गर्ग और जीशान अंसारी ने तीन-तीन विकेट लिए। विजय कुमार ने दो विकेट चटकाए।वहीं मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए यश गर्ग को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।