×

Ravindra Jadeja के लिए आसान नहीं होगी वापसी, जानिए आखिर किसने कही ये बात

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए वापसी आसान नहीं रहने वाली है और यह बात हम नहीं बल्कि दिग्गज सुनील गावस्कर कह रहे हैं। बता दें कि जडेजा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने अक्षर पटेल को मौका दिया

INDVS ENG:सूर्यकुमार यादव युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन रोल मॉडल, जानिए क्यों

और उन्होंने अब तक अपने आपको साबित करके दिखाया है। अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 27 विकेट चटकाए । गावस्कर को लगता है कि अक्षर पटेल के इस प्रदर्शन के बाद रविंद्र जडेजा के लिए वापसी आसान नहीं होगी। बता दें कि रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट का सामना करना पड़ा था

Ben Stokes ने खुलासा कर बताई वजह, क्यों अहमदाबाद टेस्ट में खिलाड़ियों का वजन घटा

और इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। रविंद्र जडेजा की जगह टीम में अक्षर पटेल को मौका दिया गया था। सुनील गावस्कर ने कहा कि जो भी मौका पटेल को मिला, उन्होंने उसका बेहतरीन इस्तेमाल किया और अब जडेजा के लिए टीम में वापसी मुश्किल होगी।

सुनील गावस्कर ने आगे यह भी कहा कि अक्षर पटेल ने अवसरों को भुनाया। उन्होंने 27 विकेट लिए। उन्होंने बताया कि वो अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और वो बहुत अच्छे फील्डर भी बढ़िया है ।हालांकि रविंद्र जडेजा जैसे बढ़िया नहीं हैं। बता दें कि अक्षर पटेल को टेस्ट सीरीज के तहत शानदार प्रदर्शन के बाद टी 20 टीम में मौका दिया गया है और ऐसे एक बार फिर वह जडेजा की गैरमौजूदी का फायदा उठाते हुए सीमित प्रारूप में भी अपने प्रदर्शन से छा सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से टी 20 सीरीज खेली जाएगी।

Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, रोहित-कोहली भी छूटे पीछे