×

WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए Ravindra Jadeja ने बहाया पसीना, देखें VIDEO

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है, जहां वह पहले 18 से 22 जून को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं इसके बाद अगस्त – सितंबर में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है ।

दोहरा शतक लगा चुके इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेगा आखिरी मैच

टीम इंडिया ने टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरु कर दी । टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घर पर रहते हुए जिम पसीना बहाते हुए नजर आए हैं। बता दें कि आईपीएल 2021 के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद से जडेजा गुजरात जामनगर स्थित अपने फॉर्महाउस में हैं।

क्यों इंग्लैंड दौरे के लिए Bhuvneshwar Kumar को नहीं चुना गया, वजह आई सामने रविंद्र जडेजा अपने घर के जिम में ही पसीना बहा रहे हैं। गौरतलब हो कि रविंद्र जडेजा ने चोट के बाद आईपीएल के जरिए ही मैदान पर वापसी की । आईपीएल में अपने खेले मैचों के तहत रविंद्र जडेजा ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करके दिखाया। अब रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं। रविंद्र जडेजा ने अपना अंतिम टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेला  था । पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद उन्होंने नाबाद 28 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद वह चोटिल हो गए थे और टेस्ट सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल पाए। यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी वह खेलते हुए नजर नहीं आए। रविंद्र जडेजा इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। यही नहीं जडेजा ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को जिता भी सकते हैं। टीम इंडिया इंग्लैंड के लंबे दौरे पर होगी, जो उसके लिए काफी अहम है।