×

करोड़ों के इस आलीशान घर में रहते हैं रवींद्र जडेजा, जीते हैं राजा-महाराजों की जिंदगी, देखें PHOTOS 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपने बेहतरीन खेल के साथ-साथ लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। जडेजा काफी अमीर हैं और राजा-महाराजाओं की जिंदगी जीते हैं।राजपूत परिवार से आने वाले रविंद्र जडेजा को तलवारबाजी से लेकर घुड़ सवारी तक का शौक है।रविंद्र जडेजा एक आलीशान बंगले में रहते हैं जो कई सुविधाओं से युक्त हैं।

जानिए हार्दिक पंड्या का स्लम से अलीशान बंगले तक का सफर
 

जडेजा जामनगर में अपने 4 मंजिला बंगले की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं। रविंद्र जडेजा का बंगला लुक्स में किसी शाही महल की तरह ही है, जिसमें विशाल दरवाजे और पुराने कीमती फर्नीचर और झूमर हैं।रविंद्र जडेजा के घर अंदरुनी हिस्से की सजावट देखने को लायक है।जडेजा की घर में एक से बढ़कर एक महंगे शोपीस की सजावट है।रविंद्र जडेजा के एक लिविंग रूम में एक आलीशान सोफा है।

अफ़वाहों का बाज़ार गरम, इस सीज़न आरसीबी से खेल सकते हैं रोहित शर्मा
 

रविंद्र जडेजा अक्सर अपने घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं । रविंद्र जडेजा के बंगले में एक बहुत बड़ा डाइनिंग एरिया है जो शाही एहसास देता है।रविंद्र जडेजा के पास एक फॉर्म हाउस भी होता है जो कि उनके मि जड्डू फॉर्म हाउस के नाम से है।अपने फॉर्म हाउस में वह ज्यादातर अपने घोड़ों के साथ बिताते नजर आते हैं।बता दें कि रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के सफल खिलाड़ी हैं।

Happy New Year 2024 साल 2023 में वनडे के तहत गेंदबाजों द्वारा किए गए बेस्ट प्रदर्शन
 

वह लंबे वक्त से भारतीय टीम को सेवाएं दे रहे हैं।बीसीसीआई से उन्हें मोटी रकम मिलती है।इसके अलावा रविंद्र जडेजा आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से करोड़ों में फीस लेते हैं। साथ ही वह विज्ञापनों के जरिए कमाते हैं।रविंद्र जडेजा का पत्नी रीवा जडेजा विधायक भी हैं।जडेजा ने साल 2021-22 में 18.56 करोड़ रुपये की कमाई दिखाई थी, उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ से ज्यादा है।