जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। पिछले दिनों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मनमुटाव की खबरें रही हैं।पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले रोहित शर्मा की चोट को लेकर बवाल हुआ था। उस वक्त विराट कोहली ने कुछ ऐसे बयान दिए थे जिससे लग रहा था कि रोहित शर्मा और उनके बीच मनमुटाव है।
IPL 2021: सुनील गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को हराना बेहद मुश्किल
यही नहीं रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित प्रारूप सीरीज से आराम दिया गया था। इससे पहले 2019 विश्व कप के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच दूरी होने की खबरें आई थी।हालांकि अब खबर है कि भारत और इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज के दौरान हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट और रोहित शर्मा के बीच के मनमुटाव को दूर कराया है।
IPL 2021: श्रेयस अय्यर की जगह दिल्ली कैपिटल्स ने इसे बनाया नया कप्तान
खबरों की माने तो टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट और रोहित को आमने-सामने बैठकर अपने बीच की दूरी खत्म करने के लिए कहा। बता दें कि खिलाड़ियों के बायो बबल में रहने के चलते आपस की बॉन्डिंग पहले से ज्यादा मजबूत हुई है। सूत्रों की माने तो इसी बायो बबल के जरिए विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच की भी दूरी खत्म हुई। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच आप सब कुछ अच्छा हो गया है। यही नहीं अब मीडिया में उन दोनों की को लेकर चल रहीं खबरों पर विराम लग जाएगा।विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच और घनिष्ठता का होना भारतीय क्रिकेट के लिए भी अच्छा है।वैसे भी दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2021 की तरह लाला टीमों के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में होगी। वही रोहित से मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करेंगे।