Rashid Khan ने अचानक शादी कर चौंकाया, अपने फैंस से किया ये वादा भी तोड़ा, देखें निकाह का वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अफगानिस्तान के स्टार और दिग्गज स्पिनर खिलाड़ी राशिद खान ने सबको चौंकाते हुए गुरुवार 3 अक्टूबर को शादी रचा ली है।उनके निकाह का वीडियो सामने आया है।राशिद ने पख्तून रीति रिवाज से अपनी शादी की, उनके तीन भाईयों ने भी शादी की है।राशिद खान ने किस लड़की से शादी की है, इसको लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
राशिद खान की शादी बड़ी धूम धाम से हुई और उनके निकाह में शिरकत के लिए कई क्रिकेटर और सीनियर अधिकारी पहुंचे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीओई नसीब खान, अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान जैसे स्टार खिलाड़ी भी नजर आए।इसके अलावा राशिद खान को सोशल मीडिया से लगातार बधाई मिल रही हैं।
शादी करने के साथ ही राशिद खा ने अपने फैंस से किया एक वादा तोड़ दिया है। राशिद खान ने कहा था कि वह तब तक शादी नहीं करेंगे जब तक वे विश्व कप नहीं जीत जाते। बता दें कि राशिद खान ने शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा है।वो आईपीएल में वह फिलहाल गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं।
Yashasvi Jaiswal क्या तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का यह कीर्तिमान, महारिकॉर्ड के टूटने पर मंडराया खतरा
राशिद खान ने अब तक 5 टेस्ट, 105 वनडे और 93 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में 51, वनडे में 60 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में वह 48 रन बना सके हैं।साथ ही टेस्ट में 34 विकेट, वनडे 190 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 152 विकेट लिए हैं।आईपीएल में उन्होंने 121 मैचों में 545 रन बनाए हैं, जबकि 152 विकेट झटक चुके हैं।राशिद खान अपने करियर में अब तक कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं।