×

T20 World Cup 2021 से Prithvi Shaw का कट सकता है पत्ता, ये  खिलाड़ी बना वजह 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत जल्द ही टी 20 विश्व कप  2021 के लिए अपनी टीम का ऐलान करने वाला  है ।  माना जा रहा है कि   टी 20 विश्व कप से युवा   स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ का  पत्ता कट सकता है । बता दें  कि   टी 20 विश्व कप के लिए  चुने जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में  पृथ्वी शॉ को मौका मिलने की संभावना न के बराबर हैं।  

WWE NXT TakeOver के धमाकेदार इवेंट ने  सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, फैंस  की आई प्रतिक्रिया
 


पृथ्वी शॉ   को मौका नहीं मिलने के पीछे की वजह  केएल राहुल हैं।   इस बात की उम्मीद की जा रही है कि  आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021    के लिए  रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पार्टनर के तौर पर  केएल राहुल होंगे। वैसे भी टी  20  मैचों के तहत पृथ्वी शॉ का जलवा नहीं रहा है। श्रीलंका दौरे पर पृथ्वी शॉ को टी 20 प्रारूप के तहत डेब्यू का मिला था लेकिन वह इस  प्रारूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत खुद  की बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर सके।

IND VS ENG तीसरे टेस्ट में क्या Prithvi Shaw  और Suryakumar Yadav मिलेगी  Playing XI  में जगह?


श्रीलंका के खिलाफ     टी  20 सीरीज में  पृथ्वी शॉ  एक मैच खेल पाए थे जहां वह गोल्डन डक हुए थे।ऐसे  में  पृथ्वी शॉ के लिए  तब से ही  टी 20विश्व कप के दरवाजे बंद हो गए थे। वैसे भी भारत टी  20 विश्व कप से पहले टी 20 सीरीज नहीं खेलने वाली है।  वहीं केएल राहुल की बात की जाए  तो वह  बेहतरीन खिलाड़ी   हैं ।

Rishabh Pant को सूझी मस्ती खुद बताया 'शरीफ लड़का', ईशांत और अक्षर ने ऐसे की खिंचाई
 

केएल राहुल ने      49 मैचों में 1557 रन बनाए हैं। और  इस   दौरा उनके   बल्ले सेदो  शतक और  14 अर्धशतक निकले हैं। केएल राहुल का टी 20    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में    142.19  और 39.92   का औसत रहा  । केएल  राहुल के टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत आंकड़े अच्छे हैं।