Mohammed Shami की हेल्थ को लेकर पीएम मोदी भी चिंतित, ट्वीट करके कही ये बात
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के चलते क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। तेज गेंदबाज ने अपनी एंकल की सर्जरी कराई है। मोहम्मद शमी ने खुद तस्वीरें शेयर करके सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद शमी के जल्द पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की है । पीएम मोदी ने जो कमेंट किया है, वह तेजी से वायरल हो रहा है।फैंस पीएम मोदी के इस कदम की काफी तारीफ कर रहे हैं।
Team India विराट के बिना भी मजबूत, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खली किंग कोहली की कमी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोहम्मद शमी को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। मुझे विश्वास है कि आप उस साहस के साथ इस चोट पर विजय पा लेंगे।
इतना लिखने के साथ ही पीएम ने शमी को टैग भी कर दिया है।बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद से ही कोई मैच नहीं खेला है। मोहम्मद शमी को हाल ही में आईपीएल 2024 से बाहर होना पड़ा है।
IND vs ENG रोहित शर्मा की कप्तानी में हुआ बड़ा करिश्मा, जानकर होगी बड़ी हैरानी
मोहम्मद शमी को लेकर ख़बर आई थी कि वह एंकल इंजरी के कारण आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे।ऐसे में फैंस के मन में एक और सवाल है कि क्या गेंदबाज इसी साल के जून महीने में होने वाले टी 20विश्व कप में खेलता देखेगा या नहीं । मोहम्मद शमी को फिट होने के लिए अभी समय लगने वाला है।वह आगामी टी 20 विश्व कप में खेलते देखेंगे या नहीं, यह बात तो स्क्वाड सामने आने के बाद ही तय हो सकती है। लेकिन शमी ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें उन्होंने लिखा है कि मैं ऑपरेशन के बाद फिर से वापसी करने के लिए काफी उत्सुक हूं।