चैंपियंस ट्रॉफी: पाक बनाम श्रीलंका की सेमीफाइनल के लिए जंग, कौन सी टीम जीतेगी कमेंट में दे अपनी राय
चैंपियंस ट्रॉफी में आज बड़ा ही मुकाबला होगा। आज इस टूर्नामेंट के ग्रुप बी की टीम पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच वेल्स के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है ।
क्योंकि दोनों टीमों सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग करेंगी। पाकिस्तान और श्रीलंका के इस मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम इस टूर्नामेंट में से बहार जाएगी । मुकाबला चुनौती पूर्ण होगा, इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें ने पहले मात खाकर बड़ी टीमों को हराया है पिछले मैच में श्रीलंका ने भारत को और पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया है इसलिए दोनों टीमें का मनोबल बड़ा हुआ।
पाकिस्तान की गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ के शानदार प्रदर्शन किया था। इसलिए पाकिस्तान चाहेगा कि वह श्रीलंका के खिलाफ भी एेसे प्रदर्शन को कायम रखे और इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करें। दूसरी ओर से श्रीलंका भी इस मैच जीतने का बड़ा दावेदार है ।
इस मैच में क्या होने वाला है इस बारे में ज्यादा कुछ नही ंकहा जा सकता है पर यह मैच पाकिस्तान के पक्ष में हो सकता है । जिसने चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका पर तीन में से 2 बार जीत दर्ज की है । वहीं दोनों ही टीमें 147 मैच खेले हैं जिसमें पाकिस्तान ने 84 और श्रीलंका ने 58 मैच जीते हैं।
इन्ही मैचों एक मैच टाई और 4 के परिणाम नहीं निकल पाए थे। अगर पाकिस्तान इस मैच में श्रीलंका को पटकनी दे देता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा । और सेमीफाइनल में भी वह जीत गया, तो वह फाइनल में पहुंंचेगा , दूसरी तरफ भारत भी अगर ऐसे ही सेमीफाइनल में पहुंचता है तो भारत पाक की भिड़त दुबारा हो सकती है।
दोनों टीमें –
पाक टीम -: सरफराज अहमद (कप्तान), अहमद शहजाद, अजहर अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, शदाब खान और शोएब मलिक ।
श्रीलंका टीम ः-एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, दिनेश चांदीमल, निरोशन डिकेवाला, चामरा कापूगेदारा, कुसाल मेंडिस, कुसाल परेरा, थिसारा परेरा, सेकुगे प्रसन्ना, नुआन प्रदीप, सूरंगा लकमल, लक्ष्ण संदाकन, लसिथ मलिंगा, असेला गुणरत्ने, नुआन कुलशेखरा।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
फिक्सिंग खुलासा: भारत हार जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी! ये है इसकी बड़ी वजह
IND vs SA : भारत दक्षिण अफ्रीका को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचा
IND vs SA : भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 162 रन, विराट और युवी क्रीज पर मौजूद
IND vs SA : रोहित शर्मा के रुप में भारत का गिरा पहला विकेट
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर से पहले ही ऑलआउट , जीत के लिए भारत को बनाने होंगे 192 रन