×

गले में शॉल डालकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भारत में हुआ भव्य स्वागत, तस्वीर और वीडियो हुए वायरल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बुधवार को 7 साल बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत की सरजमीं पर कदम रखा। पाकिस्तान की टीम 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए बीते दिन 27 सितंबर को भारत पहुंची।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के भारत पहुंचने और यहां शानदार स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।इसके अलावा कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भव्य स्वगात होता हुआ नजर आ रहा है।

Rohit Sharma ने खास सूची में बनाई जगह, अगले मुकाबले में Chris Gayle का तोड़ेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड
 

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी टीम का स्वागत करने के लिए फैंस का जमावड़ा लगा हुआ था।बाबर आजम की टीम इस भव्य स्वागत को देखकर स्तब्ध नजर आईं। टीम को बस से होटल पहुंचाया गया, जहां उनको बड़े शानदार अंदाज में वेलकम हुआ।

Rohit Sharma ने दी KL Rahul को ट्रॉफी, फिर KL ने ऐसा कुछ करके जीत लिया दिल, देखें VIDEO
 

बता दें कि पाकिस्तान को वैसे अभ्यास मैच के लिए 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंचने से पहले दुबई में दो दिवसीय टीम बॉन्डिंग सत्र आयोजित करना था।भारतीय वीजा पर अनिश्चितता के कारण दुबई के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है ।बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम हैदराबाद में दो अभ्यास मैच के बाद विश्व कप के इतने ही मैच खेलेगी।

World CUP से पहले Jasprit Bumrah के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर होगी हैरानी
 

विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होना है, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलना है। दूसरा अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 अक्टूबर को होगा। पाकिस्तान विश्व कप में अपना पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ 6 अक्टूबर को खेलेगी।वहीं भारत से सामना पाकिस्तान का 14 अक्टूबर को होने वाला है।

 

 

null