पाकिस्तान फिर हुआ शर्मसार, नहीं देखी होगी ऐसी बेइज्जती, बाबर से लेकर शाहीन तक ने कटाई नाक, देखें वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट की दुनिया में लगातार शर्मसार हो रहा है। यही नहीं पाकिस्तान का जो हाल अब इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में देखने को मिला है, इसके बाद पड़ोसी मुल्क की घनघोर बेइज्जती हुई है।दरअसल पाकिस्तान की टीम को खतरनाक तेज गेंदबाजों के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन मौजूदा टीम की हालात बुरी है और इस कारण ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 800 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है।
दरअसल मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पारी 7 विकेट पर 823 रन बनाकर घोषित की है। इंग्लैंड की टीम ने 267 रन की बढ़त लेकर मैच को अपने कब्जे में लगभग कर लिया है। इससे पहले पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 556 रन बना सकी थी। इंग्लैंड की पारी की बात करें तो हैरी ब्रूक ने बड़ा कारनामा करते हुए तिहरा शतक जड़ा । यही नहीं जो रूट ने भी दोहरा शतक जड़कर पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाईं।
Harry Brook ने पाकिस्तान में मचाही तबाही, तिहरा शतक जड़ गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे
जो रूट और हैरी ब्रूक ने टिककर मुल्तान स्टेडयम की पिच पर ऐसी बल्लेबाजी की पाकिस्तान के गेंदबाज बेबस हो गए।हैरी ब्रूक ने 322 गेंदों में 29 चौके और तीन छक्कों की मदद से 317 रन की पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है। वहीं जो रूट ने 375 गेंदों में 17 चौके की मदद से 262 रन की पारी खेली।
वहीं जैक क्राउली ने 285 गेंदों में 78 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 174 रन अबरार अहमद ने लुटाए। वहीं शाहीन अफरीदी ने भी 120 रन खर्च किए और एक विकेट लिया। नसीम साह ने 157 रन देकर दो विकेट लिए। बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन भी मिलाजुला रहा है। पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम ने पहले जहां बल्ले से निराश किया, वहीं फिर फील्डिंग में महत्वपूर्ण कैच छोड़कर नाक कटाई।