×

चैंपियंस ट्रॉफी : पाक ने किया बड़ा उलटफेर, मेजबान इंग्लैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में 8 विकेट से रौंदा

 

चैंपियंस ट्रॉफी में आज पहला सेमीफाइनल  मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। यह मैच वेल्स के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया । जिसमें पाकिस्तान ने इंग्लैंड 8 विकेट से करारी मात दे डाली ,इस मुकाबले को जीतने के साथ ही पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पहुंच गया है।

आज के मैच पाकिस्तान की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था । इसलिए पहले इंग्लैंड की पारी खेली जिसमें इंग्लैंड 49.5 ओवर 10 विकेट खोकर 211 रन बनाए । जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 37.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 215 रन बनाकर यह मुकाबला 8 विकेट से जीता । साथ ही मेजबान इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट से बहार कर दिया । पाकिस्तान की खिलाड़ी ने आज के मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और मैच को अपने टीम के नाम कर दिया।

लक्ष्य का पीछे करने उतरी पाकिस्तानी की टीम की ओर हसन अली ने 76  रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। फखर जमान ने 57 रन की पारी खेली। और बाबर आजम 38 और मोहम्मद हफीज 31 रनों के साथ नाबाद क्रीज से लौटे । इंग्लैंड की ओर से मार्कवुड 1 विकेट और अदिल राशिद को 1 विकेट मिला।

वहीं इंग्लैंड की ओर से जो रुट ने सर्वाधिक 46 रन की पारी खेली , जॉनी बेयरस्टॉ ने 43 रन की पारी खेली। साथ इयोन मोर्गन ने 33 और बेन स्टोक्स 34 रन की रन की पारी खेली हैं,इग्लैंड की टीम आखिरी ओवर में ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तानी गेंदबाजों में हसन अली महत्वपूर्ण 3 विकेट लिए, साथ जुनैद खान ने 2 और रुम्मान रईस ने 2 विकेट लिए ,और शादाब खान ने 1 विकेट लिया।

दोनों टीमें-  

इंग्लैंड की टीम –

इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टॉ, जैक बॉल, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, जॉस बटलर, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वॉक्स, मार्क वुड, स्टीवन फिन।

पाकिस्तान की टीम –सरफराज अहमद (कप्तान), अहमद शहजाद, अजहर अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, शादाब खान और शोएब मलिक।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा

PAK vs ENG: पाक गेंदबाजों ने किया कमाल और इंग्लैंड को 211 रन पर ही समेट दिया

PAK vs ENG: पाकिस्तान ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा और 165 रन पर ही 6 विकेट चटकाए

PAK vs ENG : इंग्लैंड ने चौथा विकेट खोया , कप्तान इयोन मोर्गन भी पवेलियन पहुंचे

PAK vs ENG: जो रूट के रुप में इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, स्कोर 28 ओवर में 129 रन

PAK vs ENG : हसन अली ने पाक को दिलाई दूसरी सफलता, जॉनी बेयरस्टा आउट हुए