जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम की पिछले दिनों मुश्किलें बढ़ी हुई थीं क्योंकि टीम के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकल आए थे। हालांकि अब सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पाकिस्तान टीम को राहत है। पाकिस्तान की टीम दो सप्ताह तक आइसोलेशन में रहने के बाद आप आजाद है ।
Aus A vs Ind, 2nd Practice Match: खतरनाक गेंद पर बोल्ड हुए Prithvi shaw, वीडियो में देखें कैसे हुए आउट
पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज शान मसूद तो इस बात से खुश हैं कि न्यूजीलैंड में दो सप्ताह तक आइसोलेशन में रहने के बाद इंग्लैंड दौरे की तरह टीम को बायो बल में नहीं रहना होगा। पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे पर रद्द होने का खतरा तब मंडरा गया था तब एक के बाद एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकल रहे थे। टीम के हर खिलाड़ी के लिए यह चुनौतीपूर्ण था।
AUS VS IND : सीरीज के आगाज से पहले Pat Cummins ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, जानिए क्या कुछ कहा
मसूद ने कहा कि होटल में आइसोलेशन में रहना मुश्किल था लेकिन खिलाड़ियों को पता था कि इसके पूरा होने के बाद इस देश में कहीं जाने के लिए फ्री होंगे। साथ ही ने कहा , हम सब ने साथ मिलकर इस चुनौती से निपटने का फैसला किया। लगातार 14 दिनों तक होटल के कमरे में रहना आसान नहीं है। हमें इस बात से काफी राहत मिली कि यहां इंग्लैंड की तरह बायो बबल में नहीं रहना होगा।
Australia A vs India:कंगारुओं के आगे टीम इंडिया का हुआ बुरा हाल, इतने रनों पर हुई ढेर
न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम को टेस्ट मैचों और टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है।गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए और खिलाड़ियों की सुरक्षा हेतु बायो बबल का निर्माण किया जाता है। लेकिन कई खिलाड़ियों बायो बबल में रहने के लिए चुनौतीपूर्ण मान चुके हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ियों का अनुभव भी ऐसा ही कुछ रहा है।