×

चंद्रयान-2 के सफल प्रक्षेपण पर विराट कोहली से लेकर तेंदुलकर ने ऐसी दी बधाई

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। बीते दिन चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण पर हर भारतवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है । यही नहीं इस बड़ी कामयाबी के लिए इसरो को खूब बधाई मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद  फोन करके  इसरो को बधाई  दी। इसके अलावा तमाम दिग्गजों के साथ ही भारतीय क्रिकेट के स्टार्स ने चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण पर अपनी भावनाएं व्यक्ति की हैं ।

बता दें कि इस संदर्भ में पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने चंद्रयान 2 की सफलता पर  बधाई दी और शानदार भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी । सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा – मैं टीम इसरो को चंद्रयान 2 के लांच के साथ एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई देता हूं । आशा करता हूं कि ये आने वाले वक्त में कई अन्य सफल योजनाओं के लिए राह बनेगा। जय हिंद। इसके अलावा खिलाड़ी शिखर धवन और पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने भी बधाई देने का काम किया। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा – चंद्रयान 2 प्रक्षेपण के साथ ही पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवमयी पल ।जय हिंद।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने लिखा – इसरो को बधाई। भारत के लिए यह गौरवमय और ऐतिहासिक क्षण ।चंद्रयान 2 ।इसके अलावा पूर्व खिलाडी़ वीरेंद्र सहवाग लिखा चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो टीम को बधाई । गौरतलब है कि हमने देखा है कि भारतीय वैज्ञानिक अक्सर ही अपनी क्षमताओं से दुनिया को चकित करते रहते हैं।