OMG: भारत-पाक के मैच में ऐसा कुछ करने वाले हैं सचिन तेंदुलकर
चैंपियंस ट्रॉफी में चार जून को बड़ा ही अहम मुकाबला होने जा रहा है जब भारत पाकिस्तान की टीम आमने सामने होंगी। ये इंग्लैंड बर्मिंघम के मैदान में यह मैच खेला जाएगा,जिसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। पर क्रिकेट प्रेमी के बीच इस मैच को लेकर एक ओर अच्छी ख़बर आ गई है।
ख़बरों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि इस हाईवॉल्टेज मैच की कॉमेंट्री सचिन तेंदुलकर द्वारा की जा सकती है। तो इसका मतलब इस मैच में दुगना मजा आने वाला है। और संभवना जताई जा रही है की सचिन स्पोर्टस् पैनल के हिस्सा होंगे ।
बता दें की सचिन का कॉमेंट्री किए जाने सचिन के फैंस के लिए सरप्राइज होने वाला है । लेकिन यह कोई बड़ी बात भी नहीं है क्योंकि सचिन को पहले न्यूज चैनल पर एक्सपर्ट के रुप मे देखा जा चुका है। फैंस ने उन्हें 2015 के विश्वकप दौरान टीवी पर देखा था ।
हाल ही सचिन अपनी बायोपिक फिल्म सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ के लेकर भी चर्चा में रहे है। उनकी यह फिल्म 26 मई को रिलीज हुई थी और इस बात के लिए उन्हें चारों तरफ से सराहना की । और अब चैंपियंस ट्रॉफी में कॉमेेंट्री किए जाने की बात जब से सामने आई है । तब से फैंस उस पल का बड़ा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भारत पाक मैच रोमांच से तो भरा होगा ही साथ इस मैच में अगर सचिन कॉमेंट्री करेंगे । तो मैच को देखे जाने का मजा ही कुछ होगा । यह बात भी स्पष्ट होती हुई सामने आ रही है की सचिन इस मैच के दौरान हिन्दी कॉमेंट्री का हिस्सा होंगे ।भारत पाक एक लंबे वक्त के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के बहाने मैच खेलने जा रहा है । और दोनों ही टीमें शुरु से चिरप्रतिद्विंदी रही है।
ये भी पढ़े-
चैंपियंस ट्रॉफी : आज होगा बड़ा ही अहम मुकाबला
वेस्टइंडीज ने अपने क्रिकेट बोर्ड का नाम बदल दिया है, अब से इसे ये कहा जाएगा
ऐसा क्या हो गया की अफगान से रुठ गया पाकिस्तान?
जब विराट कोहली को दिल दे बैठी इस बड़े खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड, अनुष्का को लग गई भनक और फिर….