×

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान को मिली राहत, अब कर पाएंगे अभ्यास

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। न्यूजीलैंड दौरे पर अब पाकिस्तान को राहत मिलती नजर आ रही है। दरअसल पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों की पांचवें राउंड की कोविड 19 रिपोर्ट निगेटिव आई है और अब वह अभ्यास भी कर सकेंगे। बता दें कि मंगलवार को न्यूजीलैंड में पाकिस्तान का क्वारंटीन समय खत्म हो गया है और अब वह क्वींसलैंड के लिए रवाना होंगे।

AUS vs IND: Virat Kohli ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर

इस मामले में न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान में कहा गया है कि, पाकिस्तानी टीम का पांचवां और आखिरी कोरोना टेस्ट 12 वें दिन हुआ जिसमें सभी निगेटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी मिलने पर टीम मंगलवार को पृथकवास से निकलकर क्वीसलैंड जाएगी जहां टी 20 और टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास करेगी।

T20 WC 2021 में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में देखना चाहते हैं Virender Sehwag, खुद लिया नाम

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने साथ ही यह भी कहा कि पाकिस्तानी टीम के जो सदस्य छठे दिन पॉजिटिव पाए गए थे वे निगेटिव रिपोर्ट आने तक क्वारंटीन ही रहेंगे।बता दें कि क्वींसलैंड रवाना होने के लिए पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड के खेल मंत्रालय से अनुमति मिल गई है। क्वींसलैंड पहुंचकर पाकिस्तानी क्रिकेटर टी 20 सीरीज के लिए अभ्यास कर पाएंगे ।

LPL 2020 में Mohammad amir ने रचा इतिहास ,टूर्नामेंट ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

अभी तक कोरोना मामले निकलने की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को होटल से बाहर जाने की इजाजत नहीं मिली थी। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी 20सीरीज का आगाज 18 दिसंबर से होगा, जबकि टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से खेली जाएगी। बता दें कि न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद जिस तरह से पाकिस्तान क्रिकेटर्स कोरोना पॉजिटिव निकल रहे थे उसके बाद दौरा पर रद्द होने का बड़ा संकट मंडरा गया था।