×

चैंपियंस ट्रॉफी : गुप्टिल के रुप में न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका

 

आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की बीच कांंटे की टक्कर का मुकाबला जारी है जिसमें दोनों टीमें जीत के लिए मैदान में उतरी हैं बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुुकाबला चुनौती पूर्ण होने वाला है इस बात में कोई दो राय नहीं रखी जा सकती  हैं।

एक ओर अभ्यास मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराया है जिसे थोड़ा मनोबल बांग्लादेश टीम का बढ़ता हुआ नजर आ रहा है ।पर इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के एक एक अंक है इसलिए चुनौती और अधिक बड़ जाती है । दोनों टीमों पर जीत को लेकर समान दवाब इस मैच में देखने को मिलेगा ।

चैंपिंयस ट्रॉफी  में न्यजूलैंड और बांग्लादेश दोनों का एक एक मैच बारिश की वजह से खराब हो गया था, और एक मैच में  इऩ्हें हार का सामना करना पढ़ा था। इसलिए दोनों टीमें समान परिस्थितयों नजर आ  रही है ं। टॉस पहले  मैदान में बारिश का नजरा देखने को भी मिला।  जिसके बाद मैच कुछ समय की देरी से शुरु हुआ।न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और उसकी ओर से ओपनर बल्लेबाज के रुप में गुप्टिल और ल्यूक रोंची ओपनर बल्लेबाज के रुप में क्रीज पर उतरे ।

और न्यूजीलैंड का पहला विकेट ल्यूक रोंची के रुप में गिरा, इन्होंने 16 रन की पारी खेली। इनका विकेट तास्किन अहमद में ने लिया। वे मुस्तफिजुर रहमान को कैच  करवा बैठे। इसके बाद न्यूजीलैंड को मार्टिन गुप्टिल भी अपना दूसरा विकेट गंवा दिया।मार्टिन ने 25 बॉल में 33 रन की पारी खेली । जिसमें उन्होंने 4 चौके एक छक्का भी लगाया है। इसके बाद क्रीज पर कप्तान केन विलियमसन और रोस टेलर मौजूद हैं   खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 70 रन के करीब पहुंच गया था।

 दोनों टीमें  

न्यूजीलैंड– केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रूम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, टाम लैथम, मिशेल मैकलेनाघन, एडम मिल्ने, जेम्स नीशाम, जीतन पटेल, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी और रोस टेलर।

बांग्लादेश
मशरेफ मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुशकिफुर रहमान, तमीम इकबाल, मोहम्मद महमूदुल्लाह, शब्बीर रहमान, रूबेल हुसैन, सौम्य सरकार, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, इमरूल कायेस, मेहदी हसन, मोसादेक हुसैन, सुंजामुल इस्लाम और शफीउल इस्लाम।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

चैंपियंस ट्रॉफी : न्यूजीलैंड को ल्यूक रोंची के रुप में पहला झटका ,गुप्टिल अर्द्धशतक के करीब

video: ये पाक क्रिकेटर मैदान पर ऐसा कुछ कर बैठा जिससे अब इसकी उड़ रही है खिल्ली

चैंपियंस ट्रॉफी: न्यूजीलैैंड ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

फिक्स है चैंपियंस ट्रॉफी, लिखी लिखाई स्क्रिप्ट के हिसाब से हारे और जीते जा रहे हैं मैच, पढ़िए कैसे चल रहा है फिक्सिंग का खेल

चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका ने 7 विकेट से दी भारत को करारी मात, ये बड़ी चूक हुई भारत से और गवां बैठा मैच

भारत कितने रन पर श्रीलंका को कर सकता है ऑलआउट,